''निकम्मा'' का नया पोस्टर आउट, शिल्पा शेट्टी ने खींचे अभिमन्यु के कान तो एक्टर ने शर्ली को बाहों में कैद कर बनाया दिल

6/1/2022 12:11:07 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म निकम्मा के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसबरी से इंतजार है। इसी बीच शिल्पा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है। पोस्टर में शिल्पा, अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया की तिकड़ी का मस्ती भरा अंदाज़ देखने को मिल रहा है। 

PunjabKesari


इस पोस्टर में शिल्पा, अभिमन्यु के कान पकड़े हुए नज़र आ रही हैं, जबकि अभिमन्यु एक्ट्रेस शर्ली सेतिया को बाहों में कैद कर हाथों से दिल बनाए हुए हैं। फिल्म का यह नया पोस्टर शेयर करने के साथ शिल्पा ने कैप्शन में लिखा, “थिएटर में जरूर देखिएगा ये रोलर कोस्टर, फिलहाल पेश है निकम्मा का ये ब्रांड न्यू पोस्टर। सिनेमाघरों में निकम्मा 17 जून 2022 को।”

PunjabKesari


 बता दें, निक्कमा में शिल्पा शेट्टी और अभिमन्यु दसानी 'भाभी' और 'देवर' के इक्वेशन को शेयर करते हुए दिखाई देंगे। सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस और शब्बीर खान फिल्म्स बैनर की 'निकम्मा' ' 17 जून 2022 को रिलीज होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Related News

Recommended News