Super Dancer 4: शिल्पा शेट्टी का छलका दर्द-'आज भी महिलाओं को लड़नी पड़ती है अपने हक की लड़ाई'
8/21/2021 8:34:50 AM

मुंबई: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्राकी गिरफ्तारी के एक महीने बाद डांस रियालिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 में बतौर जज वापसी कर ली है। आने वाले एपिसोड के प्रोमो में शिल्पा की वापसी पर हाईलाइट किया गया है। शो को दौरान एक बार फिर से शिल्पा का दर्द छलका। उन्होंने कहा आज भी महिलाओं को अपने हक की लड़ाई लड़नी पड़ती है। दरअसल, इस बार का एपिसोड ‘अमर चित्र कथा स्पेशल’ होने वाला है।
हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें शिल्पा रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित एक परफॉरमेंस देखकर समाज में महिलाओं की स्थिति पर बात करती दिखाई दे रही हैं।शिल्पा कहती हैं-'मैं झांसी की रानी के बारे में जब भी सुनती हूं, मुझे ऐसा लगता है कि समाज का चेहरा दिखता है क्योंकि आज भी, औरत को अपने हक के लिए,अपने पति के बाद लड़ाई लड़नी पड़ती है। अपने अस्तित्व के लिए, अपने बच्चों के लिए। ये कहानी, महिलाओं को लड़ने की शक्ति देती है और रानी लक्ष्मी बाई अपनी जिंदगी के लिए लड़ीं।'
उन्होंने आगे कहा- 'झांसी की रानी वाकई में सुपरवुमन थीं। ये सच्चाई थी, ये हमारा इतिहास है और ये बात मुझे गर्व से भर देती है कि मैं एक इतनी निडर महिला के देश में जन्मी हूं। मेरा सीना छोड़ा हो जाता है, चाहे कोई भी स्थिति हो। हम औरतों में वो पावर है कि हम लड़ सकते हैं। उस औरत के लिए जो अपने हक के लिए लड़ती है, उन सभी को आज मेरा साष्टांग दंडवत प्रणाम।'
ये सब बातें बोलते हुए शिल्पा की आंखों से वो दर्द साफ दिख रहा है, जिससे वो गुजर रही हैं। ऐसा लग रहा था कि लक्ष्मी बाई की बात कहते हुए शिल्पा अपनी कहानी कह रही हैं क्योंकि राज कुंद्रा के गिरफ्तार होने के बाद शिल्पा अब अपनी लड़ाई अपनी दम पर ही लड़ रही हैं।
बता दें कि राज कुंद्रा को 19 जुलाई 2021 को अश्लील वीडियो बनाने और उसे अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और उन्हें तक ज़मानत नहीं मिली है। पिछले एक महीने में ज़िंदगी के इतने उतार-चढ़ाव देखने के बाद शिल्पा का शो में वापसी करना बहुत बड़ा हिम्मत का काम माना जा रहा है
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
सड़क से रहड़ी हटाने की कहने पर पुलिस अधिकारी को खानी पड़ी गालियां, युवती ने झूठे केस में फंसाने की धमकी

Holy dip in Pushkar Sarovar: पुष्कर सरोवर में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी

Recommended News

घर में सुख- समृद्धि लाता है सफेद ''आक का पौधा''! मिलेगी ढेर सारी बरकत, होगी धन की बरसात

गुरुवार को भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो घर में होने लगेगा सब अशुभ

Nirjala Ekadashi: आज इस तरह की गई पूजा दिलाएगी जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति, पढ़ें कथा

Nirjala Ekadashi: आज प्राप्त होगा साल भर की एकादशियों का पुण्य, पढ़ें पूरी जानकारी