शिल्पा शेट्टी को नहीं हैं गलती करने का कोई मलाल! कहा-''जीने के लिए ऐसा ही जीवन मिला तो सभी गलतियों को और जल्दी करना चाहूंगी''
12/28/2021 10:10:08 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की जिंदगी एक बार फिर पटड़ी पर लौट आई है। 21 सितंबर 2021 को पति राज कुंद्रा को आर्थर रोड जेल से जमानत मिलने के बाद से ही शिल्पा के घर में खुशियों ने दस्तक ली। विवादित अश्लील मामले के खत्म होते ही शिल्पा पति राज कुंद्रा, बच्चों वियान राज कुंद्रा और समीषा शेट्टी कुंद्रा के साथ मसूरी में वेकेशन एंजाॅय कर रही हैं।
वहां से वे फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं। बढ़ते वक्त के साथ ही अब शिल्पा और राज के बीच की बॉन्डिंग पहले की तरह मजबूत हो रही है और शिल्पा अपने पति का पूरा समर्थन करती नजर आ रही हैं। वहीं अब शिल्पा ने मिस्टेक्स के बारे में बातें की हैं और कहा है कि कभी-कभी कुछ मिस्टेक्स किसी फन की तरह होती हैं। उन्होंने कहा कि कि अग जीने के लिए ऐसा ही जीवन मिला तो वह सभी गलतियों को और जल्दी करना चाहेंगी।
शिल्पा ने इंस्टा स्टोरी पर एक एक बुक का पन्ना शेयर किया है जिसपर एक्टर Tallulah Bankhead का एक कोट- 'अगर मुझे, जीने के लिए ऐसा ऐसा ही जीवन फिर से मिले तो मैं अपनी सभी गलतियों को और जल्दी करना चाहूंगी।'
इस कोट के बाद आगे की लाइन्स में लिखा है- 'जो चीज हम सही करते हैं उससे ज्यादा मजा चीजों को गलत करने में आता है। हम गलतियों से खुद का और दूसरों का नुकसान करते हैं मगर हमें ये भी देखना चाहिए कि हम अपनी गलतियों से कितना कुछ सीखते भी हैं। मैं गलतियां नहीं करना चाहतीं मगर मुझसे हो ही जाती है। मगर अब मैं ये कुबूल करना चाहूंगी कि मेरी कुछ गलतियां ऐसी रही हैं जिसमें मुझे बहुत मजा भी आया। एक्ट्रेस ने इसी के साथ मेकिंग मिस्टेक्स और नो रिग्रेट का स्टीकर्स भी शेयर किया। शिल्पा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।'
शिल्पा ने अपनी मसूरी ट्रिप से कई सारे फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं। एक वीडियो उन्होंने शेयर किया है जिसमें वे अपनी दोस्त संग मस्ती करती नजर आ रही हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नए सर्वेक्षण में खुलासा, बाइडेन लोकप्रियता मामले में ट्रंप से 10 अंक पिछड़े

Parivartini Ekadashi: आज करें ये उपाय, श्री हरि की कृपा से खुशियां खटखटाएंगी आपका द्वार

Delhi Ramlila news: रामलीला कमेटियों ने माना भाजपा का प्रस्ताव

'लव जिहाद' और धर्मांतरण के खिलाफ अभियान को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए RSS ने बनाई नई रणनीति