बेटी को गोद में लेकर शिल्पा ने पिलाया दूध, पापा विवेक ने बरसाया प्यार, 18 साल बाद पेरेंट बनने का यूं सुख ले रहा कपल
12/7/2022 4:32:54 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. शादी के 18 साल बाद अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा सकलानी को पेरेंट्स बनने का सौभाग्य मिला। 50 साल की उम्र में परदेस फेम एक्टर पिता बने। उनकी पत्नी शिल्पा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। घर में नन्हीं लक्ष्मी के आगमन से कपल की खुशियों में चार-चांद लग गए हैं। दोनों अपनी नन्हीं परी के साथ हर पर को बेहद खुशी के साथ एंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में अपूर्व ने अपनी एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी पत्नी और नन्हीं परी के साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड करते नजर आ रहे हैं। वीडियो इंटरनेट पर खूब चर्चा बटोर रहा है।
इंस्टग्राम पर वीडियो शेयर कर अपूर्व अग्निहोत्री ने कैप्शन में लिखा- हमने इच्छा की और आपने सच कर दी।
वीडियो में देखा जा सकता है कि शुरुआत में कपल की लाडली झूले में पड़ी रोती हैं और फिर उसकी मां शिल्पा आती हैं और नन्हीं को बोतल से फीड करवाती हैं।
इसके बाद उनका डॉगी और एक्टर अपनी लाडली बेटी संग टाइम बिताते नजर आते हैं। वीडियो बेहद प्यारा है और फैंस कमेंट कर लगातार इस पर प्यार बरसा रहे हैं।
बता दें, शिल्पा और अपूर्वा ने 3 दिसंबर बेटी के जन्म की गुडन्यूज फैंस को दी थी। कपल शादी के पूरे 18 साल बाद पेरेंट्स बना है तो इस वजह से उनकी खुशी का ठिकाना ही कुछ और है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
सड़क से रहड़ी हटाने की कहने पर पुलिस अधिकारी को खानी पड़ी गालियां, युवती ने झूठे केस में फंसाने की धमकी

Holy dip in Pushkar Sarovar: पुष्कर सरोवर में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी

Recommended News

Nirjala Ekadashi: आज इस तरह की गई पूजा दिलाएगी जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति, पढ़ें कथा

Nirjala Ekadashi: आज प्राप्त होगा साल भर की एकादशियों का पुण्य, पढ़ें पूरी जानकारी

Etawah News: जब पानी के बीचों-बीच फंसी रोजवेज बस में सवार यात्रियों की जान.....

Nawada News: ट्रैक्टर और कंटेनर की टक्कर में दो लोगों दर्दनाक मौत, कई अन्य घायल