शिल्पा ने कहा-''कई मिसकैरेज झेले, अडॉप्शन के लिए 4 साल तक कोशिश की, फिर 44 की उम्र में सरोगेसी के सहारे बनीं मां
5/12/2020 9:15:52 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इसी साल फरवरी नें सरोगेसी के जरिए एख बेटी मां बनी। उन्होंने अपनी लाडली नाम समिषा राज कुंद्रा रखा है। बेटी के आने के बाद से उनका पूरा परिवार काफी खुश है। वह आए दिन अपनी लाडली संग कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसी बीच हाल ही में एक एक इंटरव्यू में उन्होंने बेटी के जन्म के लिए सरोगेसी अपनाने के बारे में काफी विस्तार से बात की है। शिल्पा ने कहा-' वियान के बाद मैं पिछले काफी समय से दूसरे बच्चे के लिए कोशिश कर रही थी। लेकिन, मुझे एक ऑटो इम्युन बीमारी हो गई जिसका नाम APLAहै और जब भी मैं प्रेग्नेंट होती थी तो यह बीमारी एक्टिव हो जाती थी। इस वजह से कई बार मेरा मिसकैरेज हो गया।
उन्होंने आगे कहा-'मैं अपने बेटे वियान को एक सिंगल चाइल्ड की तरह बड़ा नहीं करना चाहती थी, जिस तरह से मेरी एक बहन है, मैं भी चाहती थी कि उसका भी कोई भाई-बहन हो क्योंकि यह जरूरी होता है। एक समय ऐसा भी आया जब मैंने बच्चा अडॉप्ट करने की कोशिश की लेकिन वो भी संभव नहीं हो पाया। मैंने चार साल तक इंतजार किया और फिर इरिटेट होकर सरोगेसी का रास्ता अपनाया।'
शिल्पा बोलीं- 'जब इसी साल फरवरी में हमें पता चला कि हम दोबारा पेरेंट्स बन जाएंगे तो हमने अपने वर्क शेड्यूल को एक महीने के लिए फ्री कर लिया ताकि बच्ची को भरपूर समय दे पाएं। उस वक्त मैंने निकम्मा साइन की थी और हंगामा के लिए अपनी डेट्स दे चुकी थी।'
जानकारी के लिए बता दें कि शिल्पा-राज की बेटी समीषा का जन्म 15 फरवरी को हुआ था। हालांकि 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर शिल्पा ने लाडली की तस्वीर शेयर कर यह खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की।
बता दें कि शिल्पा पहले से एक बेटे की मां हैं। उनके बेटे का नाम वियान राज कुंद्रा है। वियान का जन्म 2012 में हुआ था। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा 22 नंवबर 2009 को शादी के बंधन में हैं। शादी के 11 साल बाद शिल्पा एक बार फिर मां बन गई हैं।
 
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, जुआ और सट्टा के तीन मामलों में 13 आरोपी गिरफ्तार, लाखों रुपए नकदी बरामद

Recommended News

Shukrawar Ke Upay: आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करें तो...

ज्येष्ठ माह के दिन जरूर करें गंगा स्नान, जाने-अनजाने में हुए पापों से मिलेगी मुक्ति

Jyeshta Purnima पर इन चीजों के दान से आएगी सुख- समृद्धि, बरसेगी मां लक्ष्मी की भी कृपा

भाजपा ने कहा- 2 और 3 जून को विकास तीर्थ बनेंगे महासंपर्क अभियान के केंद्र बिंदु