पति राज और अपने ऊपर लगे 1.51 करोड़ के धोखाधड़ी मामले पर शिल्पा ने तोड़ी चुप्पी,बोलीं-28 वर्षों में बहुत मेहनत की,दुख लगता है जब लोग मेरा नाम...

11/14/2021 4:44:44 PM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा एक बार फिर खबरों में आ गए हैं। शिल्पा और राज पर एक नितिन बराई नाम के शख्स ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। इन दोनों के अलावा काशिफ खान समेत कुछ लोगो के नाम भी इस मामले में शामिल है। मामला साल 2014 का है, शिकायत के अनुसार राज और शिल्पा ने बराई से एक करोड़ से ज्यादा पैसों को लेकर धोखाधड़ी की।  शिकायत के बाद बांद्रा पुलिस ने शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा समेत अन्य आरोपियों के ख़िलाफ़ IPC की धारा 406, 409, 420, 506, 34 और 120 (B) के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari

 पुलिस इस मामले में जल्द ही आरोपियों से भी पूछताछ कर सकती है। राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी का पक्ष जानने के लिए पुलिस जल्द ही उनसे संपर्क कर सकती है। अब इस शिकायरत पर शिल्पा शेट्टी ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर लिखा- 'उठी तो राज और मेरे नाम में दर्ज एक प्राथमिकी के बारे में पता चला! मैं चौंक गई !! सीधे सीधे बात करते हैं, एसएफएल फिटनेस, एक वेंचर है जिसे काशिफ खान चलाते हैं।'

 

 PunjabKesari

शिल्पा ने आगे लिखा-'उन्होंने देश भर में एसएफएल फिटनेस जिम खोलने के लिए ब्रांड एसएफएल के नाम का अधिकार लिया था। इस वेंचर द्वारा सभी सौदे काशिफ खान द्वारा किए गए और वो ही बैंकिंग और दैनिक मामलों में हस्ताक्षरकर्ता थे। हमें उसके किसी भी लेन-देन की जानकारी नहीं है और न ही हमें उससे एक भी रुपया मिला। सभी फ़्रैंचाइजी को सीधे काशिफ ही देखते थे। कंपनी 2014 में बंद हो गई और पूरी तरह से काशिफ खान द्वारा नियंत्रित थी।'

PunjabKesari

अपनी बात जारी रखते हुए एक्ट्रेस ने आग कहा- 'मैंने पिछले 28 वर्षों में बहुत मेहनत की है और मुझे यह देखकर दुख होता है मेरा नाम और मेरी प्रतिष्ठा खराब हो रही है। एक कानून के रूप में भारत में गर्वित नागरिक के रूप में मेरे अधिकारों की रक्षा की जानी चाहिए। आभार के साथ शिल्पा शेट्टी कुंद्रा।'

PunjabKesari

 

ये है पूरा मामला 

नितिन बराई के मुताबिक साल 2014 में SFL फिटनेस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर काशिफ खान ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के साथ मिलकर पीड़ित को फिटनेस बिजनेस में 1 करोड़ 51 लाख रुपए इन्वेस्ट करने के लिए कहा था लेकिन बाद में जब चीजें सही नहीं रहीं तो आरोपी ने अपना पैसा वापस मांगा तब उसे धमकी दी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News