शिल्पा की लाडली का भाई वियान संग पहला रक्षाबंधन, नेहा ने राखी पर तोड़ी भाई टोनी कक्कड़ की डाइट यूं खिलाए लड्डू
8/3/2020 2:58:09 PM

मुंबई: राखी का त्योहार पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। बॉलीवुड स्टार्स में भी इस त्योहार को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। नेहा कक्कड़ से लेकर वरुण धवन ने राखी सेलिब्रेशन की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की। आइए डालते हैं एक नजर....
नेहा कक्कड़
रक्षाबंधन के खास मौके पर बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने भाई टोनी कक्कड़ को राखी बांधते का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में नेहा अपने भाई को एक खास तोहफा भी देती हैं। इस खास मौके पर नेहा ने टोनी को एक शानदार घड़ी गिफ्ट की।इसके बाद वह टोनी कक्कड़ को लड्डू खिलाकर उनकी डाइट भी तोड़ देती हैं। वीडियो में दोनों काफी मस्ती करते दिख रहे हैं। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा-समय एक कीमती उपहार है, जिसे आप जीवन में सबसे कीमती लोगों के साथ साझा कर सकते हैं। इसलिए इस रक्षाबंधन पर यह खास तोहफा दुनिया के सबसे अच्छे भाई के लिए। आप सभी को रक्षाबंधन की ढेर सारी बधाइयां।
इनाया खेमू
सोहा अली खान ने बेटी इनाया की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपनी नैनी को राखी बांधती नजर आ रही है। सोहा ने लिखा- जब मैंने इनाया को राखी के बॉन्ड्स और रक्षा करने के प्रॉमिस के बारे में बताया तो उसने कहा कि मैं राखी शोभा दीदी को बांधूंगी, क्योंकि वह हर दिन मेरी रक्षा और मेरा ध्यान रखती हैं। हैपी रक्षा बंधन शोभा दीदी।
कुणाल खेमू
एक्टर कुणाल खेमू ने भी इंस्टा पर राखी सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर किया है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कुणाल वीडियो काॅलिंग के जरिए बहन से बात करते हुए खुद राखी बांध रहे हैं। दरअसल, लाॅकडाउन की वजह से उनकी बहन उनके पास नहीं आ सकी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-ऺThis is a first! Virtual Raksha Bandhan। लेटर और राखी के लिए थैंक्यू।
समीशा
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बेटी समीशा ने भाई वियान राज के साथ पहला राखी का त्योहार मनाया। इस दौरान की तस्वीर शिल्पा ने अपने इंस्टा पर शेयर की। तस्वीर में समीशा और वियान का हाथ दिख रहा है।
@varundvn Celebrates #rakshabandhan #bollywoodupdates #siblings #tadkabollywood #punjabkesari
A post shared by Tadka Bollywood (@tadka_bollywood_) on Aug 3, 2020 at 1:59am PDT
वरुण धवन
कंगना रनौत
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Holy dip in Pushkar Sarovar: पुष्कर सरोवर में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी

Recommended News

Nawada News: ट्रैक्टर और कंटेनर की टक्कर में दो लोगों दर्दनाक मौत, कई अन्य घायल

NSA अजीत डोभाल ने नेपाल के पीएम प्रचंड से की मुलाकात

जून में बंगाल आएंगे PM मोदी, शाह और नड्डा, जनसभाओं को करेंगे संबोधित

सड़क से रहड़ी हटाने की कहने पर पुलिस अधिकारी को खानी पड़ी गालियां, युवती ने झूठे केस में फंसाने की धमकी