''साजिद खान पर सलमान का हाथ,उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता'' मीडिया के सामने छलके शर्लिन चोपड़ा के आंसू
10/30/2022 8:12:35 AM

मुंबई: फिल्ममेकर साजिद खान ने जब से विवादित रियालिटी शो बिग बाॅस 16 में एंट्री की है तब से ही वह खबरों में बने हुए हैं। साजिद खान की एंट्री के बाद से ही उन्हें लेकर जैसे एक मुहिम शुरू हो गई है। लोगों का कहना है कि #MeToo मामले में फंसे साजिद खान को ऐसे शो में एंट्री देना गलत है। साजिद को लेकर कई औरतों ने कई तरह की बातें कही हैं। खासकर शर्लिन चोपड़ा ने तो हर बार साजिद के मुद्दे को उठाया है।
अब शर्लिन चोपड़ा फिल्ममेकर साजिद खान के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराने मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन पहुंचीं। उन्होंने थाने के बाहर तैनात मीडिया को संबोधित किया और आरोप लगाया कि उन्हें पुलिस से कोई मदद नहीं मिल रही है।शर्लिन ने रोते हुए कहा कि साजिद खान के सिर पर सलमान खान हाथ है इसलिए कोई उन्हें छू भी नहीं सकता।
मीडिया से बात करते हुए शर्लिन ने कहा-'मुझे बताया गया है कि जिस पुलिस अधिकारी को मेरा मामला सौंपा गया है वह मौजूद नहीं हैं। मैंने उनसे अनुरोध किया कि मुझे एक महिला अधिकारी दें ताकि मैं अपना बयान दे सकूं। मैं निष्पक्ष जांच चाहती हूं। अगर वे मेरा बयान नहीं लेना चाहते हैं तो वे स्पष्ट रूप से कह सकते हैं।'शर्लिन अपनी बात कहते-कहते रो पड़ती हैं।'
अपनी बात जारी रखते हुए शर्लिन चोपड़ा ने कहा- 'साजिद खान के सिर पर किसी और का नहीं, सलमान खान सर का हाथ है। उनके होते साजिद खान का कोई बाल तक बांका नहीं कर सकता है।'
उन्होंने आगे कहा-'मेरा विशेष अनुरोध सलमान खान से है जो उन महिलाओं की दुर्दशा को बहुत आसानी से अनदेखा कर रहे हैं जिनके साथ उनके दोस्त ने अन्याय किया है। लोग आपको 'भाईजान' कहते हैं, आप हमारे लिए स्टैंड क्यों नहीं ले सकते? हम चुपचाप सलमान खान के घर के बाहर प्रदर्शन करेंगे।'
यह सब 2018 में शुरू हुआ जब साजिद खान #MeToo विवाद में फंस गए थे। इंडस्ट्री की नौ महिलाओं जिन्होंने उनके साथ काम किया था ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। सलोनी चोपड़ा, अहाना कुमरा और मंदाना करीमी और अन्य के साथ शर्लिन भी उनमें से एक थीं। शर्लिन ने साजिद खान पर आरोप लगाया था कि साल 2005 में उन्होंने अभिनेत्री को एक फिल्म में काम देने के बहाने जगह बुलाया और फिर उनसे आपत्तिजनक बातें की थी। कई साल पहले हुए इस हादसे को लेकर अब एक्ट्रेस लगातार आवाज उठाती नजर आ रही हैं।