हिजाब विवाद'' को लेकर ट्विटर पर भिड़े शर्लिन चोपड़ा और वीर दास, देखें ट्वीट
2/23/2022 4:01:17 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. कर्नाटक के शुरू हुआ हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मुद्दे पर लगातार लोगों की बयानबाजी जारी है। इसी बीच इस विवाद को लेकर एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा और वीर दास आपस ट्विटर पर आपस में भिड़ते नजर आए हैं। शर्लिन ने हिजाब विवाद का उल्लेख करते हुए वीर दास पर निशाना साधा है, जिस पर वीर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हम ऐसे भारत में रहते हैं, जहां मुस्कान को कानून का उल्लंघन करने के लिए पुरस्कार दिया जाता है। वहीं शैक्षणिक संस्थानों में समान नागरिक संहिता की वकालत करने के लिए हर्ष का मर्डर किया जाता है। वीर दास अगली बार आप इसे अपने एक्ट में जरूर लें।'
शर्लिन चोपड़ा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए वीर दास ने लिखा, 'प्यारी शर्लिन, मैं अभी भी अपना अगला एक्ट लिख रहा हूं। इसलिए थोड़ा समय लगा। आपको पता है ऐसी चीजों के लिए समय और रिसर्च करना पड़ता है। मैं आपको भी ऐसा करने का सुझाव दूंगा। आपने जो सुझाव मुझे दिए हैं, वह आप अगले एक्ट में भी उपयोग करें।'We live in an India where Muskan is rewarded for breaking rules while Harsha is murdered for advocating #UCC uniform civil code in educational institutions.
— Sherlyn Chopra (शर्लिन चोपड़ा)🇮🇳 (@SherlynChopra) February 22, 2022
Hey @thevirdas , kindly remember this for your next act.
शर्लिन चोपड़ा ने वीर दास पर पलटवार करते हुए नए ट्वीट में लिखा- 'क्या आपने गंभीरता से रिसर्च किया था अगर किया होता तो आप दो भारत होने की बात नहीं कहते। भारत में एनआरसी, सीएए, किसान कानून और समान नागरिक संहिता के विरोध में आपातकाल नहीं लगाया है। इसी के चलते आप जैसे लोग भारत को विश्व स्तर पर बदनाम करने में सफल होते हैं।'Had u done thorough research, u would not be blabbering about 2 Indias but be proudly talking of our democratic Bharat which has not yet imposed any emergency to curb protests against #NRC #CAA #FarmLaws #UCC etc. etc. which is why people like u feel free to ridicule it globally! https://t.co/0sXbcvDtkd
— Sherlyn Chopra (शर्लिन चोपड़ा)🇮🇳 (@SherlynChopra) February 22, 2022
बता दें, कर्नाटक के हिजाब विवाद में मुस्कान को हिजाब बैन का विरोध करने पर 5 लाख रुपए का पुरस्कार दिया गया था। वहीं हर्ष को हिजाब का विरोध करने पर जान से मार दिया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Jyeshtha Gauri: हर परेशानी से छुटकारा चाहते हैं तो शुभ मुहूर्त में करें ज्येष्ठा गौरी की पूजा

Lalita Saptami: कल करें ललिता देवी का पूजन, मिलेगा श्री राधा कृष्ण का आशीर्वाद

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हो सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, PM मोदी ने किया आमंत्रित

आईजीएमसी में भर्ती सोलन के व्यक्ति की स्क्रब टायफस से मौत