सुशांत के परिवार से मिलने पटना पहुंचे शेखर सुमन, बयां किया पिता का दर्द, कहा- वह गहरे सदमे में...

6/30/2020 9:34:01 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन से हर कोई दुखी है। टीवी और फिल्मी जगत से  से लेकर राजनेता तक सुशांत सिंह राजपूत के पटना वाले घर पर पहुंच रहे हैं। अब हाल ही में बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन सुशांत के परिवार से मिलने पटना पहुंचे और परिवारजनों को सांत्वना दीषसोशल मीडिया पर शेखर सुमन के कई फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं।

PunjabKesari

सुशांत के पिता से मिलने के बाद शेखर सुमन ने सोशल मीडिया पर बताया कि एक्टर के पिता का कैसा हाल है। उन्होंने लिखा- 'सुशांत के पिता से मिला और उनका दुख बांटने की कोशिश की। हम कुछ पल साथ में बैठे और हमारे बीच थोड़ी बात हुई। वे अभी भी गहरे सदमे में हैं। मुझे लगता है कि अपना दुख बयां करने का सबसे बेहतर तरीका है चुप रहना। '

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Shekhar Suman talks to media at #sushantsinghrajput Patna home #sushantsinghrajput #karanjohar #salmankhan #ektakapoor #bollywoodactor #gonetoosoon #ripsushant #ripsushantsinghrajput💔 #rip #restinpeace #bollywoodupdates #viralvideos #viral #bollywood #sushantvideos #tadkabollywood #punjabkesari

A post shared by Tadka Bollywood (@tadka_bollywood_) on Jun 29, 2020 at 11:10am PDT


वहीं शेखर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा-'सुशांत की मौत मुझे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या लगती है। जो हमारी आंखों को दिखाई दे रहा है उससे कहीं कुछ ज्यादा प्रतीत होता है। सुशांत की मौत के बाद जिस प्रकार एक स्क्रिप्ट तैयार की गई। उससे इसे सुसाइड दर्शाया गया जो कहीं ना कहीं हत्या लग रहा है। यह आत्महत्या नहीं बल्कि एक संदेहास्पद मौत है इसकी जांच आवश्यक है। हमारे पास कोई प्रमाण नहीं है अगर जांच हो जाएगी तो सारी बातें सामने आ जाएगी। शेखर ने कहा कि वे मुख्यमंत्री तक अपनी बात को पहुंचा देंगे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Shekhar Suman visits Sushant Singh Rajput’s house in Patna today 🙏🙏 FOLLOW 👉 @voompla INQUIRIES 👉 @ppbakshi . #voompla #bollywood #bollywoodstyle #bollywoodfashion #mumbaidiaries #delhidiaries #indianactress #bollywoodactress #bollywoodactresses

A post shared by Voompla (@voompla) on Jun 29, 2020 at 11:07am PDT

बता दें कि शेखर सुम से पहले भी कई राजनेताओं जैसे तेजस्वी यादव, सुशील कुमार मोदी, रवि शंकर प्रसाद और मनोज तिवारी ने भी उनके परिवारवालों से मुलाकात की थी। सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई में अपने फ्लैट में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। सुशांत के घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News