बेटे अध्ययन की आत्महत्या की खबर पर भड़के शेखर सुमन, बोले-''उस एक पल में हम हजार बार मरे,मेरी पत्नी सदमे में आ गई''

2/22/2021 11:25:53 AM

मुंबई: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की निधन मामले में अपनी आवाज उठाने वाले एक्टर शेखर सुमन के पैरों तले उस समय जमीन खिसकी जह उन्होंने एक न्यूज चैनल में अपने बेटे अध्ययन की सुसाइड खबर सुनी। हालांकि अध्ययन बिल्कुल सुरक्षित हैं और दिल्ली में हैं।

PunjabKesari

दरअसल, एक न्यूज चैनल ने  हाल ही में शेखर सुमन के बेटे अध्ययन की खुदकुशी करने की फेक न्यूज चला दी थी। यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई थी। इस फर्जी खबर को सुन एक पल के लिए शेखर सुमन की भी सांसे थम गईं और वह अपने बेटे से संपर्क करने की कोशिश करने लगे। वहीं अब शेखर सुमन ने फर्जी खबर चलाने पर उस न्यूज चैनल के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात भी कही है।

PunjabKesari

शेखर सुमन ने ट्वीट कर कहा-'हमने वो खबर देखी, जिसने हम सभी को तबाह कर दिया। एक न्यूज में दावा किया गया कि मेरे बेटे अध्ययन सुमन ने आत्महत्या कर ली है। इस न्यूज को देखने के तुरंत बाद ही हमने अध्ययन को संपर्क किया। '

PunjabKesari

उन्होंने लिखा- 'मेरा बेटा दिल्ली में था और उसका नंबर भी नहीं लग रहा था। इस कारण हम सभी उस एक पल में कई हजार बार मरे। इस चौंकाने वाली खबर के कारण हम सभी पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है। मैं चैनल से माफी मांगने की डिमांड करता हूं।'

PunjabKesari

शेखर ने अपने अगले पोस्ट में लिखा- 'मैं प्रकाश जावड़ेकर, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री और NCP अनिल देशमुख से निवेदन करता हूं कि इस तरह के गैरजिम्मेदार और निंदनीय कृत्य के लिए चैनल के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें।  उन्होंने एक ऐसी न्यूज चलाई जिसने मुझे, मेरी पत्नी और मेरे परिवार के सभी सदस्यों को तबाह कर दिया। इस न्यूज को देखने के बाद मेरी पत्नी सदमे में आ गई थी। इस तरह के निंदनीय कृत्य के लिए मैं चैनल के खिलाफ लीगल एक्शन ले रहा हूं।'

PunjabKesari

बता दें कि शेखर सुमन के बड़े बेटे आयुष की दिल से संबंधित किसी बीमारी की वजह से मौत हो गई थी। उस वक्त आयुष की उम्र महज 11 साल थी। न्यूज चैनल ने गलती से आयुष की जगह अध्ययन की खबर चला दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News