सुशांत की मौत पर राजनीतिक खेल:भड़के शेखर सुमन,कहा-'शर्म की बात ये केस बिहार चुनाव में नंबर 1 मुद्दा.

10/14/2020 11:03:46 AM

मुंबई: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 4 महीने बीते गए हैं। सुशांत 14 जून को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। देश की तीन बड़ी जांच एजेसियां मामले की पड़ताल कर रही हैं लेकिन फिर भी इसमें कोई निष्कर्म निकलकर सामने नहीं आ सका है। इस बात से सुशांत के फैंस काफी निराश हैं। 

सुशांत के निधन के बाद से ही न्याय की मांग कर रहे शेखर सुमन ने हाल ही में इस केस को लेकर कई ट्वीट किए। उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कहा सुशांत को बिहार चुनाव में मुद्दा बनाने की कोशिश की जा रही है।

PunjabKesari

अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा-'कितने शर्म की बात है कि सुशांत का मामला बिहार चुनावों में नंबर एक चुनावी मुद्दे के रूप में इस्तेमाल होने जा रहा है। बहुत पहले से ही यह भविष्यवाणी की जा रही थी कि उनकी मृत्यु को चुनाव तक जीवित रखा जा सकता है और देखना कि चुनाव के बाद यह कैसे पूरी तरह से गायब हो जाएगा।'

PunjabKesari

 

एक और ट्वीट में शेखर सुमन ने लिखा- 'अभी सुशांत की चर्चा अचानकर हर न्यूज चैनल से गायब क्यों हो गई? हम एक जवाब मांगते हैं। कहां गए इतने सारे लोग जिन्हें शक के दायरे में जबरदस्ती लाया गया था? ड्रग मामले की जांच भी फुस्स पटाखा हो गया। सब छलावा है। मक्कारी की इंतहा है।'

PunjabKesari

 

अपने आखिरी ट्वीट में शेखर सुमन ने लिखा-'लेकिन हम हार नहीं मानेंगे। हम लड़ते रहेंगे। इसके लिए सच और झूठ, भगवान और शैतान, ईमानदारी और बेईमानी के बीच में एक लड़ाई होगी। देखते हैं कौन जीतता है।'

बता दें कि इससे पहले शेखर सुमन ने रिया चक्रवर्ती की जमानत पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- 'रिया को बेल मिल गई है और वो जेल से बाहर हैं। सीबीआई और AIIMS रिपोर्ट में भी कोई अंतर नहीं दिख रहा। मिरांडा और दीपेश को भी बेल मिल गई। अब दूसरी फॉरेंसिक टीम का भी गठन नहीं हो रहा। सब खत्म, घर चलें?'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News