''मिटा दिए जाएंगे सारे सबूत''-सुशांत सुसाइड में CBI जांच में हो रही देरी पर शेखर सुमन का सरकार पर तंज

7/20/2020 10:05:30 AM

मुंबई: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से ही सोशल मीडिया पर इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की जा रही है। हालांकि महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इसे ठुकरा दिया है। लोग ही नहीं कई स्टार्स भी सीबीआई जांच की मांग के पक्ष में हैं।

PunjabKesari

इन सेलेब्स में प्रमुख रूप से शेखर सुमन का नाम है। शेखर सुमन लगातार सुशांत के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं।

PunjabKesari

हालांकि सुशांत के परिवार की कोई प्रतिक्रिया ना आने पर वो निराश भी हो गए थे। और उन्होंने खुद को इस केस से पीछे खींच लेने की बात कही थी लेकिन वो ऐसा कुछ नहीं कर रहे हैं।

PunjabKesari

शेखर ने कहा था कि वो अंतिम सांस तक ये लड़ाई लड़ेंगे। इसी बीच शेखर ने सीबीआई को केस सौंपने के बारे में सरकार पर तंज कसा है। शेखर ने ट्विटर अकाउंट के जरिए ट्वीट करते हुए लिखा-'मुझे लगता है कि जिस वक्त वह ये केस सीबीआई को देंगे तब तक सबूतों के साथ छेड़छाड़ किया जाएगा, हट दिया जाएगा या साफ कर दिया जाएगा।' शेखर सुमन अपने ट्वीट में आगे लिखते हैं- 'मुझे लगता है कि ये जरूर होगा, जैसा फिल्मों में होता है। लेकिन सीबीआई के पास जांच के लिए कुछ भी नहीं रहेगा।'

PunjabKesari

 

शेखर सुमन ने इससे पहले लिखा था-'रोज सवेरे इस उम्मीद से उठते हैं कि हमारी, अवाज उनके कानों तक पहुंच चुकी होगी, पर ऐसा होता नही है। हम भी जिद पर अड़े हैं, जब तक सांस है तब तक खड़े हैं।'शेखर सुमन ने इससे पहले लिखा था-'रोज सवेरे इस उम्मीद से उठते हैं कि हमारी, अवाज उनके कानों तक पहुंच चुकी होगी, पर ऐसा होता नही है। हम भी जिद पर अड़े हैं, जब तक सांस है तब तक खड़े हैं।' 

PunjabKesari


जो दिख रहा है वो सच नहीं

शेखर सुमन ने हाल ही में एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा था-''पिछले 15  दिनों से में यह कह रहा हूं जो आखों को दिखाई दे रहा है वो शायद सच नहीं है। इसके अलावा भी कुछ सच्चाई हो सकती है जिसका पता हमें लगाना है।'उन्होंने कहा-'फैंस के दिमाग में यह सवाल उठ रहा है और हम इस मामले में CBI जांच की मांग कर रहे है। दरअसल ,इसको तुरंत सुसाइड करार देना शक के घेरे में लेता है। जब केस दोबारा से खुलता है तो उसका मामला कुछ और ही निकला है।'  

 

Bollywood Tadka

निर्भया के वकील ने भी की सीबीआई जांच मांग 


सुशांत सुसाइड की सीबीआई जांच की मांग निर्भया की वकील सीमा समृद्धि कुशवाहा ने भी की है। सीमा ने पीएम मोदी को टैग कर लिखा-'माननीय प्रधानमंत्री जी,सुशांत सिंह की मृत्यु का सच जानने का हम हर भारतीय का अधिकार है। सीमा ने अपने ट्वीट में लिखा-'एक महीने से ज्यादा समय हो जाने के बाद भी मुंबई पुलिस सच सामने लाने में नाकामयाब रही है।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News