रेड ड्रेस में शहनाज का स्टनिंग लुक, इंटरनेट पर छाईं ''पंजाब की कैटरीना कैफ'' की तस्वीरें
3/27/2020 1:40:43 PM

मुंबई: पंजाबी सिंगर शहनाज गिल हाल ही में रियालिटी शो 'बिग बाॅस 13' में नजर आईं थी। 'बिग बाॅस 13' के बाद शहनाज की एक तरह से किस्मत ही बदल गई। शो में शहनाज अपनी क्यूट बातों और चुलबुले नेचर की वजह से चर्चा में रहती थीं। वहीं शो के बाद भी वह आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। हाल ही में शहनाज की कुछ तस्वीरें सोशल साइट पर छाईं हुईं हैं।
इन तस्वीरों में पंजाब की कैटरीना कैफ रेड कलर लुक में दिख रही हैं। लुक की बात करें तो शहनाज रेड क्राॅप टाॅप के साथ लहंगे में बेहद ही प्यारी दिख रही हैं। मिनिमल मेकअप, स्लिवर झुमके,रेड लिपस्टिक और ओपन हेयर्स उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। शहनाज कातिलाना अंदाज में कैमरे के सामने पोज दे रही हैं। फैंस शहनाज की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो शहनाज हाल हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ दर्शन रावल के साॅन्ग भुला दूंगा में नजर आईं। इस साॅन्ग में सिडनाज की जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है। साॅन्ग को अब तक 24 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसके अलावा खबरें हैं कि सिडनाज जल्द ही नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ से साॅन्ग में नजर आ सकते हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
सड़क से रहड़ी हटाने की कहने पर पुलिस अधिकारी को खानी पड़ी गालियां, युवती ने झूठे केस में फंसाने की धमकी

Holy dip in Pushkar Sarovar: पुष्कर सरोवर में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी

Recommended News

Nirjala Ekadashi: आज इस तरह की गई पूजा दिलाएगी जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति, पढ़ें कथा

गुरुवार को भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो घर में होने लगेगा सब अशुभ

Nirjala Ekadashi: आज प्राप्त होगा साल भर की एकादशियों का पुण्य, पढ़ें पूरी जानकारी

Nawada News: ट्रैक्टर और कंटेनर की टक्कर में दो लोगों दर्दनाक मौत, कई अन्य घायल