हमेशा हंसती मुस्कुराती दिखने वाली शहनाज को बेसुध देख टूटा सबका दिल,हिमांशी-शेफाली बोलीं-''इसे ऐसा टूटा हुआ देखा नहीं जा रहा''
9/4/2021 10:22:40 AM

मुंबई: 2 सितंबर की सुबह जब बिग बाॅस 13 सिद्धार्थ शुक्ला के निधन खबर आई तो किसी को विश्वास नहीं हुआ। कौन जानता था कि एक दिन पहले फैमिली के साथ खुलकर हंसने वाला सिद्धार्थ अगली सुबह नहीं देखेगा। सिद्धार्थ के निधन के बाद उनकी बूढ़ी मां रीता शुक्ला के बाद जिसका नाम हर किसी के दिमाग में आया तो वो है उनकी करीबी दोस्त शहनाज गिल। शहनाज सिद्धार्थ को अपना सब कुछ मानती थी। जिस शख्स के साथ शहनाज ने घर बसाने के सपने देखे वो उन्हें यूं छोड़ देगा खुद एक्ट्रेस ने भी नहीं सोचा होगा। सिद्धार्थ के निधन की खबर मिलते ही शहनाज टूट गई थीं। हर कोई शहनाज के लिए चितिंत था।
वहीं जब 3 सितंबर की दोपहर सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर को घर ना ले जाकर सीधा शमशान घाट ले जाया गया तो शहनाज खुद को रोक न सकी। वह अपने भाई के साथ अपने प्यार और दोस्त ते अंतिम दर्शश करने पहुंची। इस दौरान वह गाड़ी में रोती-बिलखती हुईं बदहवास दिखीं। श्मशान भूमि पहुंची शहनाज गाड़ी से उतरकर सिद्धार्थ का नाम ले-लेकर बुरी तरह से रोती दिख रही हैं लेकिन आज उनकी आवाज सुनने वाला कोई नहीं था।
सूजी आंखें ,पल- पल बिखरती शहनाज और बुत बन अपने प्यार की चिता को निहारते की एक्ट्रेस की तस्वीरें हर किसी को रुला गईं। हमेशा हंसती मुस्कुराती दिखने वाली शहनाज को बेसुध देख हर किसी का दिल टूट गया।
आम जनता लेकर स्टार्स तक शहनाज को ऐसा देख रो उठे। ऐसे में बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट्स रहीं शेफाली बग्गा और हिमांशी खुराना, शहनाज के लिए परेशान हो गई हैं। दोनों ने शहनाज को लेकर ट्वीट किए हैं।
शेफाली बग्गा ने ट्वीट कर लिखा- 'शहनाज को ऐसे टूटा हुआ देखा नहीं जा रहा।'
वहीं हिमांशी खुराना ने कहा-'नहीं यार, नहीं नहीं ऐसा दिन किसी की जिंदगी में ना आए। शहनाज गिल लव यू, ताकतवर बनी रहो प्यारी दोस्त।'
इससे पहले अली गोनी ने सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज से हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था-'चेहरा जो हमेशा हसते हुए देखा, खुश देखा, लेकिन आज जैसे देखा बस दिल टूट गया... stay strong sana।'
बता दें कि शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला करीबी दोस्त थे। दोनों के बीच अफेयर होने की बात भी कई बार कही गई थी लेकिन दोनों एक दूसरे को दोस्त बताते थे। सिद्धार्थ के अंतिम समय में शहनाज उनके साथ थी। शहनाज के हाथों में ही सिद्धार्थ ने अपना दम तोड़ा था। शहनाज के पिता ने खुलासा किया था कि सिद्धार्थ की मौत शहनाज के हाथों में हुई थी। अपने पिता से मिलकर शहनाज ने बिलखते हुए कहा था-'पापा मैं कैसे जिऊंगी.. उसने मेरी हाथों में दम तोड़ा है। अब मैं क्या करूंगी, कैसे जिंदगी काटूंगी।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
पिस्टल के साथ युवक का फोटो हो रहा वायरल, पुलिस बोली- कर रहे जांच....अवैध हथियार हुआ तो होगी कार्रवाई

Recommended News

तप की देवी मानी जाती है मां ब्रह्मचारिणी, ऐसा है देवी-दुर्गा का द्वितीय स्वरुप

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि इस साल पूरे 9 दिन की होगी, ये है पूरी List

Chaitra Bhaumvati Amavasya: संवत की आखिरी अमावस्या पर करें इन चीजों का दान, खुलेंगे तरक्की के द्वार

Kitchen Vastu: रसोई की इस दिशा में रखा है गैस चूल्हा तो बढ़ जाएगी पैसे की तंगी!