पसंदीदा खाना और मक्खन पाकर खुशी से झूमी शहनाज का एयरलाइन स्टाफ को थैक्यूं नोट, बोलीं-''इसे पीछे छोड़ने से मेरा दिल टूटा...
4/12/2022 9:11:13 AM

मुंबई: 'बिग बाॅस 13' फेम शहनाज गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। शहनाज गिल को उनके चुलबुले अंदाज के लिए जाना जाता है। पंजाब की कैटरीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी लाइफ के जुड़ी अपडेट देती रहती हैं। बीते दिनों ही शहनाज मयानगरी मुंबई से ब्रेक लेकर अपने होमटाउन पंजाब पहुंची थीं। अपने घर अमृतसर पहुंच उन्हें परिवार संग खूब समय बिताया।
उन्होंने फैंस को अपने पिंड के खेत से लेकर घर तक की झलक दिखाईं। वहीं सोमवार दोपहर शहनाज मुंबई लौंट आईं हैं। मुंबई लौटते ही शहनाज ने सामान और भोजन में उनकी मदद करने के लिए इंडिगो अमृतसर के स्टाफ के नाम एक प्यारा सा नोट शेयर कर थैंक्यू कहा।
A massive thank you to Indigo ground staff at Amritsar airport for your support and help in getting my favourite home food items and Makkhan! Leaving those behind would have broken my heart… thank you once again ♥️ pic.twitter.com/iGhcfGiuWP
— Shehnaaz Gill (@ishehnaaz_gill) April 11, 2022
शहनाज ने लिखा-'अमृतसर हवाई अड्डे पर इंडिगो ग्राउंड स्टाफ को उनके सपोर्ट और मेरा पसंदीदी खाना और मक्खन देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद! उन लोगों को पीछे छोड़कर आने से मेरा दिल टूटा... एक बार फिर धन्यवाद।'
इस नोट के साथ, शहनाज ने उस नोट की एक तस्वीर भी शेयर की थी जो उन्हें खुद एयरलाइंस से मिली थी।बोर्ड के कर्मचारियों ने उन्हें बिग बॉस और उनकी अन्य स्क्रीन उपस्थितियों के साथ मनोरंजन करने के लिए धन्यवाद करते हुए लिखा-''मिस शहनाज गिल, आपको बोर्ड में देखकर खुशी हुई। आपसे जल्द मिलने की उम्मीद है! हम आपको बिग बॉस से प्यार करते थे! हमारा मनोरंजन करते रहो, तुम दुनिया के लायक हो।''
It was indeed our pleasure having you onboard, Ms Gill. Glad to know our Amritsar team could assist you well. We'll surely pass on your kudos. Have an awesome day!! ~Snigdha
— IndiGo (@IndiGo6E) April 11, 2022
वहीं शहनाज का थैंक्यू नोट देख एयरलाइंस ने भी ट्वीट कर शहनाज का अभिवादन किया। उन्होंने लिखा-''यह वास्तव मेंखुशी की बात थी कि आप हमारे प्लेन में थी मिस गिल। यह जानकर खुशी हुई कि हमारी अमृतसर टीम ने आपकी मदद की। हम निश्चित रूप से आपकी प्रशंसा करते हैं।आपका दिन शानदार हो!!''
काम की बात करें तो शहनाज आखिरी बार फिल्म होंसला रख में दिखाईं थींष इसमें उनके साथ दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
झूठी शान की खातिर दी जा रही बेटियों की कुर्बानी, कैथल में बीते 7 दिनों में ऑनर किलिंग का दूसरा मामला

Recommended News

निक्की हेली ने साधा बाइडेन पर निशाना, कहा- राष्ट्रपति ने अमेरिका को बना दिया चीन पर बहुत अधिक निर्भर

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर