सिद्धार्थ को छोड़ अकेले ही घूमने निकली शहनाज,केक काट मनाया शोना-शोना के 100 मिलियन पूरे होने का जश्न
2/1/2021 12:54:30 PM

मुंबई: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' से खास पहचान बना चुकी शहनाज गिल को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान उनका क्यूट अंदाज देखने को मिला। लुक की बात करें तो इस दौरान शहनाज पिंक टाॅप के साथ मैचिंग ट्राउजर में कूल दिखीं।
लाइट मेकअप, ओपन हेयर्स शहनाज के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। इस दौरान शहनाज ने अपने लुक को कैप से कंप्लीट किया था।
इसके साथ उन्होंने व्हाइट शूज कैरी किए थे। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए शहनाज ने चेहरे पर पिंक मास्क लगा रखा था।
इस दौरान शहनाज ने साॅन्ग शोना-शोना के 100 मिलियन पूरे होने पर केक काटा। एयरपोर्ट शहनाज ने स्टाइलिश अंदाज में पोज दिए। फैंस शहनाज की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो शहनाज इन दिनों कई प्रोजैक्ट में बिजी हैं। दिसंबर में शहनाज सिद्धार्थ के साथ अपने नए साॅन्ग की शूटिंग के लिए गोवा गई थीं।
शहनाज सिद्धार्थ शुक्ला के साथ भूला दूंगा और शोना शोना साॅन्ग में नजर आ चुकी हैं। दोनों ही साॅन्ग 100 मिलियन व्यूज पा चुके हैं। इसके अलावा वह कह गई साॅरी, कुर्ता पजामा,वादा रहा जैसे म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

करसोग के देहरी में HRTC बस खाई में गिरी, 36 यात्री घायल

मां लक्ष्मी को करना है खुश तो जरुर करें ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी धन की देवी

इस दिन रखा जा रहा है ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत, सही मुहूर्त में पूजा करने से मिलेंगे अचूक लाभ