खुला आसमां और हरियाली...डाॅग संग आउटिंग पर निकली शहनाज, पेड़ पर चढ़ एक्ट्रेस ने दिए पोज
10/28/2022 3:49:02 PM

मुंबई: रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' फेम शहनाज गिल को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। इस रियालिटी शो में एंट्री करने के बाद शहनाज गिल इंडस्ट्री का एक नाम बन गईं हैं। शहनाज अक्सर अपनी लाइफ से जुड़े खुशनुमा पलों और दिन-प्रतिदिन के जुड़ी अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में शहनाज ने इंस्टा अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह कुदरत के साथ Me Time बिता रही हैं।
वह पालतू डाॅग के साथ आउटिंग पर निकली हैं। शहनाज ने अपने खाली समय को प्रकृति में साफ आसमान के नीचे और हरियाली के बीच बिताया। लुक की बात करें तो शहनाज ब्लैक टाॅप और शाॅर्ट्स में कूल दिखीं। उन्होंने बन हेयरस्टाइल बनाया था। इसके साथ व्हाइट स्नीकर्स पेयर किए थे।
नो मेकअप लुक में भी शहनाज खूबसूरत लग रही थीं। एक तस्वीर में शहनाज झील किनारे बैठी नजर आ रही हैं। वह अपने पास खड़े पालतू डाॅग को बेहद प्यार से देख रही हैं। शहनाज ने अपना एक हाथ चेहरे पर रखा है तो दूसरे हाथ से डाॅगी की पीठ को सहला रही हैं।
बाकि तस्वीरों में शहनाज पेड़ की टहनी पर बैठी दिख रही हैं। इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए शहनाज ने लिखा-'वाइब्स'। इसके साथ उन्होंने पिंक हर्ट बनाया है।
शहनाज बिग बॉस 13 के फाइनलिस्ट में से एक बन गईं। अपकमिंग प्रोजैक्ट की बात करें तो शहनाज सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। यह फिल्म 2023 में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा उनके पास फिल्म '100%' है जिसमें शहनाज के साथ जाॅन अब्राहम, रितेश देशमुख और नोरा फतेही हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, जुआ और सट्टा के तीन मामलों में 13 आरोपी गिरफ्तार, लाखों रुपए नकदी बरामद

Recommended News

Shukrawar Ke Upay: आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करें तो...

Jyeshta Purnima पर इन चीजों के दान से आएगी सुख- समृद्धि, बरसेगी मां लक्ष्मी की भी कृपा

ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन इन चीजों को दान करने से घर में आती है बरकत, पैसों से भर जाएगी तिजोरी!

ज्येष्ठ माह के दिन जरूर करें गंगा स्नान, जाने-अनजाने में हुए पापों से मिलेगी मुक्ति