सूजी आंखे,बेसुध सी हालात सिद्धार्थ को अंतिम विदाई देने पहुंची शहनाज, संभाले नहीं सभल रही एक्ट्रेस

9/3/2021 1:53:38 PM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का वीरवार ( 2 सितंबर) को हार्ट अटैक की वजह से  निधन हो गया। सिद्धार्थ ने 40 की उम्र में अंतिम सांस ली। इस खबर से उनके परिवार और दोस्तों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सिद्धार्थ के यूं चले जाने से शहनाज गिल की हालत भी बहुत खराब है। एक्टर के अंतिम दर्शन करने के लिए उनके चाहने वालों की भीड़ मौजूद है। सिद्धार्थ का पार्थिव शरीर घर ना लाकर सीधे ओशिवारा श्मशान घाट ले जाया जाएगा।

PunjabKesari

इसकी वजह ये है कि उनकी मौत को 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है। सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार ब्रह्माकुमारी रीति से होगा। इसी बीच शहनाज की शमशान घाट से कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। शहनाज भाई
शहबाज का हाथ थाम अपने दोस्त को अंतिम विदाई देने पहुंची। इस दौरान शहनाज की आंखे सूजी हुईं थी। वह बेसुध सी लग रही हैं।

PunjabKesari 

बता दें कि जब से शहनाज को इकलौते दोस्त के निधन की खबर मिली है वह बेसुध सी हो गईं हैं। एक वेबसाइट से बात करते हुए राहुल महाजन ने बतया-उसका बदन पीला पड़ चुका है। उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि एक तूफान आया और उसका सबकुछ उजाड़कर चला गया। शहनाज गिल की स्थिति समझने के लिए राहुल महाजन के ये शब्द ही काफी हैं। 
 

PunjabKesari
 

किसी के नहीं कर रही बात बस दीवार से सटक बेबस सी बैठी रहीं एक्ट्रेस 

वहीं एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शहनाज सिद्धार्थ के निधन के इस कदर टूट गई हैं कि वह किसी बात तक नहीं कर रही हैं। वह बस दीवार से सटक पर बैठी। उनकी बेबसी देख हर किसी का दिल टूट रहा है। 

PunjabKesari

'उसने मेरे हाथों में दम तोड़ा,अब मैं कैसे जियूंगी '

खबर तो ये भी हैं कि सिद्धार्थ ने शहनाज की गोद में ही अंतिम सांस ली। एक रिपोर्ट के मुताबिक शहनाज के पिता संतोख ने बताया था- 'बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है। शहनाज बोल रही थी कि पापा उसने मेरे हाथों में दम तोड़ा है। अब मैं कैसे जियूंगी। मेरे हाथों में वो इस दुनिया को छोड़कर चला गया।'


 

 

PunjabKesari

थोड़ी देर में उसे जला देंगे, नहीं रहेगा वो तो मैं कैसे रहूंगी'

संतोख ने आगे बताया-'शहनाज उसको सुबह नॉर्मली उठाने गई तो उसने जवाब नहीं दिया। उसने गोदी में उसको पकड़ के रखा और उसने कोई जवाब नहीं दिया। फिर उसने उसकी पूरी फैमिली को बुलाया जो आस-पास ही रहते हैं, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया। शहनाज ने कहा, थोड़ी देर में उसे जला देंगे, नहीं रहेगा वो तो मैं कैसे रहूंगी।'

PunjabKesari

सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी। इसके बाद साल 2004 में उन्होंने टीवी से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। टीवी इंडस्ट्री में सफलता के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने बॉलीवुड का भी रुख किया। सिद्धार्थ ने 2014 में 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' से बॉलीवुड डेब्यू किया था।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News