चलती इंटरव्यू में सिद्धार्थ को याद कर बुरी तरह रोने लगी शहनाज, दिलजीत ने एक्ट्रेस को संभाला, Video देख टूटा फैंस का दिल
11/12/2021 8:55:39 AM

मुंबई: 'बिग बाॅस 13' के विनर और रयूमर्ड बाॅयफ्रेंड के सिद्धार्थ शुक्ला के निधन को 2 महीने बीत गए हैं। सिद्धार्थ का इस कदर चले जाना उनके परिवार के साथ-साथ जिसे सबसे ज्यादा चोट दे गया वह है एक्टर की रयूमर्ड गर्लफ्रेंड शहनाज गिल।
सिद्धार्थ के निधन के बाद से ही शहनाज गुमसुम सी हो गई हैं। हमेशा अपने चुलबुले अंदाज से लोगों के चेहरे पर हंसी लाने वाली शहनाज की सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार के दौरान की तस्वीरों ने हर किसी की आंखों में आसूं ला दिए थे। हालांकि अपने गम को भुलाकर शहनाज काम पर भी लौट आईं हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले ही अपनी फिल्म 'हौंसला रख' का प्रमोशन किया था।
इस प्रमोशन में उनके साथ दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा थीं। इंटरव्यू के दौरान के कई वीडियोज सामने आए।
इन वीडियोज में शहनाज खोई-खोई सी दिखीं थीं। इसी बीच शहनाज का एक वीडियो सामने आया है जिसे देख हर किसी का दिल टूट गया। ये वीडियो प्रमोशन के दौरान का ही है।
वीडियो में शहनाज बीच इंटरव्यू में सिद्धार्थ को याद कर बुरी तरह रोती दिख रही हैं। वहीं शहनाज के पास बैठे दिलजीत उन्हें संभालते दिख रहे हैं। शहनाज का ये वीडियो फैंस की आंखों में आसूं ला रहा है।
इससे पहले भी खबर आई थी कि शहनाज सेट पर हर पल सिद्धार्थ को याद कर रही हैं। वह खुद को मजबूत रखने की कोशिश कर हैं पर वो ना चाहकर बार-बार रोने लग जाती हैं। उनसे जुड़े सूत्र ने कहा था -शहनाज गिल अब तक भी इस चीज को स्वीकार कर पा रही हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं हैं और वो लकी हैं कि उनके आसपास इस समय काफी केयरिंग लोग हैं। सिद्धार्थ की मां लगातार फोन के जरिए शहनाज के टच में थी। रीता मां इस समय शहनाज की सबसे बड़ी सपोर्टर हैं।'
सिद्धार्थ शुक्ला सितंबर महीने की शुरुआत में महज 40 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। रिपोर्ट के मुताबिक उनका निधन हार्ट अटैक के चलते हुआ। खबरें ये भी हैं कि उन्होंने अपनी रयूमर्ड गर्लफ्रेंड शहनाज गिल की गोद में अंतिम सांस ली। फैंस की तरह हम भी यहीं आशा करते हैं कि इस मुश्किल घड़ी में शहनाज गिल हिम्मत ना टूटें और अब वो अपने सपनों को आकार देते हुए खुद में सिद्धार्थ शुक्ला को जिंदा रखें। इसके साथ ही हम सिद्धार्थ की फैमिली के लिए भी यहीं कामना करते है कि उन्हें भी इस गम से निकलने की हिम्मत मिले।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नए सर्वेक्षण में खुलासा, बाइडेन लोकप्रियता मामले में ट्रंप से 10 अंक पिछड़े

Parivartini Ekadashi: आज करें ये उपाय, श्री हरि की कृपा से खुशियां खटखटाएंगी आपका द्वार

Delhi Ramlila news: रामलीला कमेटियों ने माना भाजपा का प्रस्ताव

संजय गांधी अस्पताल विवाद: लाइसेंस बहाली को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पूर्व MLC दीपक, सपा ने भी दिया साथ