म्यूजिक चार्ट पर धमाल मचाने को तैयार सिंगर शौर्य दुर्गेश्वर, जल्द रिलीज करेंगे साॅन्ग "दिल नइयो मंनदा"

12/11/2021 12:00:58 PM

मुंबई: जब भी दुनिया में लोग किसी प्रतिभाशाली नौजवान की सफलता की बात करें तो उसमें उन यंगस्टर के करियर की जर्नी और साहस के बारे में जरूर बताया जाता है, जो  विपरीत परिस्थितियों से गुजरते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त किया हो। आज के समय का नौजवान चाहे वह किसी भी इंडस्ट्री से क्यों ना हो अपने-अपने लक्ष्य के जरिए खास मुकाम हासिल करता है। शौर्य दुर्गेश्वर भी म्यूजिक इंडस्ट्री की दुनिया के ऐसे ही एक सिंगर है। शौर्य दुर्गेश्वर अपनी म्यूजिक की दुनिया में ठीक वैसे ही कर हैं।

"दिल नइयो मंनदा" शौर्य दुर्गेश्वर का नया साॅन्ग है जो जल्द ही म्यूजिक चार्ट पर हिट होगा और ये साॅन्ग साबित करेगा कि कैसे शौर्य दुर्गेश्वर एक यंगस्ट इंडियन सिंगर, संगीतकार, गीतकार के रूप में धीरे-धीरे सक्सेस हासिल कर रहे हैं। "दिल नइयो मंनदा" को प्रीतम शुक्ला ने लिखा है।  शौर्य दुर्गेश्वर वर्षों से एक सच्चे टैलेंटेड सिंगर की तरह स्टेज पर काम कर रहे हैं।  उनके नए साॅन्ग 'ये तो बहना है को' भी लोगों ने काफी पसंद किया। 

राजस्थान के सानेडिया गांव से आने वाले शौर्य दुर्गेश्वर को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि म्यूजिक उनके जीवन को अविश्वसनीय अवसर प्रदान करेगा।
उनके 'मुझे प्यार आया' (2019), 'तेरी आदत' (2017), 'और हम हैं फौजी' (2021) जैसे ट्रैक रिलीज हो चुके हैं। 

शौर्य दुर्गेश्वर का यंगस्टर के बीच रॉकस्टार शौर्य के नाम से मशहूर होने का भी एक कारण हैं। उन्होंने राजस्थान में एक लोक गायक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन आज, इतने वर्षों के बाद वे इससे बहुत ऊपर उठे हैं और अपने हर गाने के साथ अपने नए टैलेंट को दिखाया है। शौर्य दुर्गेश्वर ने गाना पंथ क्लासिक हिंदी फिल्म "अंदाज अपना अपना" के संगीत निर्देशक श्री तुषार भाटिया से सीखा। अपने शब्द-चयन में सुधार करने के लिए उन्होंने अपने गुरु गुलाम फरीद वोहरा के संरक्षण में  गए। इसके बाद उन्होंने श्री फारुख बरेलवी जी से हिंदी और उर्दू भी सीखी। शौर्य दुर्गेश्वर कई सिंगिग रियालिटी शो में जूरी में भी रह चुके हैं। इतना ही नहीं वह भारत में कई लाइव शो कर चुके हैं। वह राष्ट्रीय रंगमंच एसोसिएशन, दक्षिण गुजरात के अध्यक्ष हैं।

उनका अपकमिंग साॅन्द दिल नाइयो मनंदामंडा जल्द ही रिलीज़ होगा जिसमें गायक आदिल खान और मतीना राजपूत हैं।  विशाल चौधरी का संगीत, स्वप्निल द्वारा मिक्स एंड मास्टरिंग, रॉक नेशन फिल्म्स द्वारा निर्मित और वजाहत रफीक उर्फ ​​जॉर्डन के निर्देशन ने गाने को और भी खास बनाया।

Content Writer

Smita Sharma