फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी की गिरफ्तारी पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा-''उन्हें दुश्मनों द्वारा फंसाया जा रहा''

11/9/2020 4:55:41 PM

मुंबई: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में आए ड्रग एंगल के बाद से ही एनसीबी लगातार स्टार्स से पूछताछ कर रही है।  एनसीबी एक्टिव तरीके से हर एक एंगल से जांच कर रही है। सोमवार सुबह जहां एनसीबी ने एक्टर अर्जुन रामपाल के घर रेड मारी वहीं रविवार को प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर पर भी एनसीबी ने छापेमारी की। प्रोड्यूसर फिरोज के घर के भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया।

firoz nadiadwala reaction on wife arrest in the drug case

खबरों की मानें तो इस रेड के दौरान फिरोज घर पर नहीं थे और अधिकारियों ने उनकी पत्नी को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया। इस खबर के बाद कई स्टार्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। वहीं अब इस पर फिरोज के दोस्त, एक्टर और राजनीतिज्ञ शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी राय रखी है।

Bollywood Tadka

 

एक वेबसाइट के साथ बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा-'मैं जानता हूं कि कानून अपना काम करेगा और मुझे हमारे देश की कानून व्यवस्था पर भी पूरा भरोसा है। मैं भी चाहता हूं कि देश को पूरी तरह ड्रग्स फ्री बने लेकिन यह कहना कि फिरोज ने घर में ड्रग्स रखे थे और उनकी प्यारी सी पत्नी को ड्रग्स रखने के मामले में गिरफ्तार करना, बेहद ही निरर्थक है। फिरोज के बारे में इस बात पर मैं विश्वास नहीं कर सकता।'

Bollywood Tadka

 

ड्रग्स लेना उनके डीएनए में नहीं

शत्रुघ्न ने आगे कहा-'मैंने उनके साथ फिल्मों में काम किया है। हममें एक प्रोफेशनल रिश्ते से पर्सनलरिश्ता है। फिरोज अपनी पत्नी के साथ अक्सर हमारे घर आते हैं और हम भी उनके यहां जाते हैं। जब भी वो घर आते हैं, सिर्फ चाय ही पीते हैं।वह धार्मिक और एक नेक इंसान हैं। फिरोज शराब तक को हाथ नहीं लगाते,  ड्रग्स लेना उनके डीएनए में नहीं है। ऐसे में उनकी पत्नी को ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार करना,इससे ज्यादा अपमान की बात कुछ नहीं होगी। इससे तो भई यही बात साबित होती है कि किसी के साथ भी कुछ भी हो सकता है।'

Bollywood Tadka

दुश्मनों ने फंसाया 


शत्रुघ्न सिन्हा ने फिरोज का पक्ष लेते हुए कहा-'उन्हें उनके दुश्मनों द्वारा फंसाया गया है। वो किसी तरह का नशा नहीं करते। मुझे डर है कि उन्हें उनके दुश्मनों द्वारा फ्रेम किया गया है। इस इंडस्ट्री में उनके कई दुश्मन हैं। अगर यह बात है तो फिरोज को जरूर न्याय मिलना चाहिए।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News