''द केरल स्टोरी'' पर शत्रुघ्न सिंहा ने तोड़ी चुप्पी , कहा- ''चुनाव के समय मे ऐसी फिल्म...''

5/11/2023 3:44:22 PM

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक्टर से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा हर मुद्दे पर अपनी राय रखना नहीं भूलते हैं। वह सोशल मीडिया से लेकर राजनीति में काफी एक्टिव रहते हैं। वहीं, लंबे समय से विवादों में चल रही फिल्म द केरला स्टोरी पर एक्टर ने अपना रिएक्शन दिया है। 


शत्रुघ्न सिंहा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में द केरला स्टोरी को लेकर खुलकर बात की है। जिसमें उन्होंने  कहा है कि, अगर कोई फिल्म राज्य की शांति के लिए खतरा पैदा करती है, तो उस पर रोक लगाना जरूरी है। उन्होंने बताया है कि हर किसी के पास अभिव्यकित की आजादी है, लेकिन उससे कानून व्यवस्था नहीं बिगड़नी चाहिए। 

एक्टर ने आगे कहा है कि- 'सबसे पहले मैं ये स्पष्ट कर दूं कि मैंने द केरल स्टोरी नहीं देखी है। मैं ट्रैवलिंग में इतना बिजी में हो गया हूं कि मैंने अभी तक अपनी बेटी (सोनाक्षी सिन्हा) की वेब सीरीज दहाड़ नहीं देख पाया हूं। मैं यह भी कहना चाहूंगा कि मैं हमेशा अभिव्यक्ति की आजादी के लिए खड़ा रहा हूं।' उन्होंने आगे कहा कि- 'मेरा मानना है कि हर व्यक्ति को वो कहने का अधिकार है, जो वह कहना चाहता है, लेकिन किसी राज्य की कानून और व्यवस्था की कीमत पर नहीं। अगर कोई फिल्म राज्य की शांति के लिए खतरा पैदा करती है, तो उस आजादी पर रोक लगनी चाहिए। अगर अभिव्यक्ति का अधिकार है, तो प्रशासन का अधिकार भी है।'


आखिर में शत्रुघ्न सिंहा ने चुनाव को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि- 'विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स से बहुत पहले मैंने कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को लेकर आवाज उठाई थी लेकिन उस समय सरकार ने बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया। अगर विवेक की फिल्म ने कश्मीरी पंडितों को लेकर एक बहस छेड़ दी है, तो मुझे इस बात की खुशी है। संवेदनशील मुद्दों पर फिल्म बननी चाहिए, लेकिन उन्हें संवेदनशील तरीके से बनाया जाना चाहिए। इलेक्शन के समय धर्म परिवर्तन को लेकर यह फिल्म क्यों? ये टाइमिंग थोड़ा संदिग्ध लग रहा है।'

Content Editor

kahkasha