लता दीदी के निधन से सदमे में शत्रुघ्‍न सिन्‍हा, बोले- वो देश की आन बान शान थीं, उन्‍होंने परिवार के लिए शादी तक का बलिदान दे दिया

2/9/2022 11:31:15 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. लता मंगेशकर के निधन से पूरा देश सदमे में है। वहीं स्वर कोकिला के दुनिया को यूं अलविदा कह जाने से एक्टर शत्रुघ्‍न सिन्‍हा को भी बड़ा झटका लगा है। एक्टर ने 10 दिन पहले ही लता मंगेशकर के परिवार को फोन कर उनका हाल जाना था और उन्‍होंने वादा किया था कि जब लता जी ब्रीच कैंडी अस्‍पताल से स्‍वस्‍थ्‍य होकर घर लौटेंगी तो वह पूरे परिवार के साथ उनके मिलने जाएंगे। अब हाल ही में उन्हें उनके निधन पर दर्द बयां करते हुए मीडिया के साथ कई बाते की।

PunjabKesari


हाल ही में बातचीत में शत्रुघ्‍न सिन्हा ने कहा, 'लता जी न सिर्फ प्रशंसा के योग्‍य थीं, बल्कि वो सचमुच पूज्यनीय थीं। उन्‍होंने अपने परिवार के लिए जो किया उससे प्रेरणा मिलती है। उन्‍होंने जो भी गाने गाए उसके लिए सम्मानित हुईं। उन्‍होंने तो अपने परिवार के लिए शादी तक का बलिदान दे दिया।'

 

शत्रुघ्‍न ने आगे कहा, 'लताजी विशेष रूप से धर्मेंद्र, राज कपूर, दिलीप कुमार और मेरे करीब थीं। हम एक-दूसरे से मिलने जाते थे और हमारी फोन पर 25-30 मिनट लंबी बातें होती थीं। जब भी हम उनके घर जाते थे तो वह न सिर्फ बेहतरीन होस्ट थीं, बल्‍क‍ि वह खाना भी बहुत अच्‍छा पकाती थीं। उन्‍होंने खुद भी खाने का बड़ा शौक था।'

PunjabKesari

शत्रुघन सिन्हा ने आगे बताया कि लता जी हमेशा उनके परिवार के संपर्क में थीं। मुझे याद है जब मेरे बेटे कुश की शादी हुई थी, उन्‍होंने न सिर्फ मेरी बहू के लिए, बल्कि मेरी पत्नी पूनम के लिए और मेरे लिए भी कपड़े भेजे थे। आज कितने लोग इन पुरानी परंपराओं का पालन करते हैं। हम इस तरह की बातें कहते हैं कि 'शो मस्‍ट गो ऑन' और यह शो चलता रहेगा। लेकिन यह शो उनके बिना कैसे चल सकता है? मुझे तो उनकी बराबरी करने वाला दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा। भारत के संगीत की आन-बान-शान ने हमें छोड़ दिया है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Related News