आर्यन खान केस पर शत्रुघ्न सिन्हा बयान-''मां-बाप की जिम्मेदारी कि वह अपने बच्चे पर ध्यान दें, खुशकिस्मत हूं लव कुश और सोनाक्षी ड्रग्स नहीं लेते''
10/31/2021 9:37:51 AM

मुंबई: ड्रग केस में फंसे शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान 28 दिन बाद घर वापसी हो गई हैं। एक तरफ जहां इस पूरे मामले में शाहरुख और आर्यन को बॉलीवुड स्टार्स का सपोर्ट मिला तो वहीं बहुत से स्टार्स की इस पर तीखी प्रतिक्रिया भी सामने आई।
भले ही आर्यन खान घर लौट आए हैं लेकिन इंडस्ट्री में इस मामले भी चर्चा अभी भी हो रही है। जहां एक तरफ आर्यन को ड्रग पार्टी करते हुए हिरासत में लिया गया। वहीं आर्यन की ड्रग चैट में एक्ट्रेस अनन्या पांडे का नाम भी सामने आया। इस चैट में दोनों गांजे को लेकर बात कर रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर यह सवाल सामने आ गया कि क्या स्टार किड्स ड्रग्स का सेवन करते हैं?
अब इस मुद्दे पर बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह बहुत खुशकिस्मत हैं कि उनके तीनों बच्चें लव-कुश और सोनाक्षी ड्रग्स का सेवन नहीं करते है। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने इस पर भी सवाल उठाए कि किस तरह से एनसीबी ने आर्यन को गिरफ्तार किया था। उनका कहना है कि या तो यह गिरफ्तारी मामले से भटकाने के लिए हुई थी या फिर शाहरुख के साथ अपना हिसाब पूरा करने के लिए।
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा-'आज मैं इस मामले मे खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि मेरे तीनों बच्चे लव कुश और बेटी सोनाक्षी के बारे में बहुत फक्र से कह सकता हूं मैंने इनकी अच्छी परवरिश की है। इनको ना मैंने किसी किस्म के किसी ऐसी आदत में पाया ना कभी सुना, ना देखा है ना वह करते हैं ऐसी कोई हरकत।'
शत्रुघ्न सिन्हा ने सेलेब्स के अपने बच्चों को सही दिशा दिखाने के सवाल पर कहा- 'चुनौती हो या ना हो, ऐसा जरूर होना चाहिए। मेरा शुरू से मानना है , मैं तो प्रीच और प्रैक्टिस करता हूं, एंटी टबैको कैंपन करता हूं। मैं हमेशा कहता हूं से नो टू ड्रग्स और टबैको पर बैन लगाओ।'
'यह माता पिता की जिम्मेदारी है कि वह अपने बच्चे पर ध्यान दें और देखें कि कहीं उनका बच्चा अकेला तो नहीं है या गलत संगत में तो नहीं पड़ रहा। माता पिता को बच्चों के साथ बैठकर एक वक्त का खाना तो खाना ही चाहिए। आर्यन को सिर्फ इसलिए नहीं माफ कर देना चाहिए क्योंकि वह शाहरुख का बेटा है लेकिन सिर्फ इसी बात पर उस पर निशाना भी नहीं साधना चाहिए। न्याय होना चाहिए और वह हुआ है।'
बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज जहाज पर छापेमारी की थी। रेव पार्टी पर पड़ी रेड में आर्यन खान समेत कई अन्य लोगों को पकड़ा गया था। इसके बाद 3 अक्बूर को लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। 7 अक्बूबर तक एनसीबी की हिरासत में रहने के बाद 8 अक्टूबर को उन्हें ऑर्थर जेल में भेज दिया गया। जेल में करीब 28 दिन बिताने के बाद आर्यन को 30 अक्तूबर को रिहा हुए। शाहरुख खुद बेटे को लेने जेल पहुंचे थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
विद्युत विभाग के गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू: करोड़ों के नुकसान का अनुमान

Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए बसपा प्रमुख मायावती आज पार्टी नेताओं के साथ करेंगी बैठक

NBER रिपोर्टः ढाका दुनिया का सबसे धीमी गति वाला शहर, इस City की स्पीड है सबसे तेज

सेवादल कांग्रेस की रीढ़, दिया जाएगा पूरा मान-सम्मान : प्रतिभा सिंह