''खुद की बेटी संभलती नहीं तो दूसरों की बेटी...सुम्बुल के पापा की बातें सुन बौखलाईं टीना,टीवी की ''इमली'' पर भूखे शेर की तरह टूटे शालीन
11/25/2022 9:44:52 AM

मुंबई: 'बिग बाॅस 16' में इस समय हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। पूरे शो का फोकस सुंबुल, शालीन और टीना पर है। वीकेंड के वार में शो के होस्ट सलमान खान ने सुंबुल को शालीन से ऑब्सेड बताया था। इसके बाद सुंबुल के पिता ने अपनी बेटी से बात की। इस बातचीत के दौरान उन्होंने टीना और शालीन को खरी-खोटी सुनाई थी और गालियां भी दी थीं। अब सुंबुल के पिता को लेकर एक बार बिग बॉस के घर में बवाल मच गया है।
दरअसल, 24 नवंबर के एपिसोड में बिग बॉस ने आग में घी का काम कर दिया है। बिग बॉस घरवालों को वो सारी बातें सुनाते हैं कि सुम्बुल के पापा ने क्या-क्या कहा, जिसमें उन्होंने टीना के मुंह पर लात मारने की बात भी की। साफ है कि कल वाले हंगामे से बिग बॉस का मन नहीं भरा था और आज के लिए नया मुद्दा वह घर वालों के बीच छोड़ना चाहते थे और उन्होंने यही किया भी। बस फिर क्या था इस फुटेज को देखने के बाद घर में एक बार फिर से हंगामा मच गया।
ये सब सुनकर शालीन और टीना बौखला जाते हैं। टीना गुस्से में कहती हैं- 'मेरे कैरक्टर पर मत आइए, मुझसे दूर रहिए।' सुम्बुल रोती हुई कहती हैं-'मेरे कैरक्टर का मजाक नहीं बना जब सबने ये कहा कि 18 साल की लड़की 40 साल के लड़के के पीछे पड़ी है?' टीना कहती हैं- 'वो मेरे वर्ड्स नहीं थे।' टीना चीखते हुए कहती हैं- 'मेरा नाम आ रहा है।' सुम्बुल कहती हैं- 'मैं कुछ नहीं बोल रही।'
टीना का सुंबुल के पिता पर फूटा गुस्सा
सुंबुल अपने पिता की बात पर सफाई देते हुए कहती हैं-'क्योंकि मैं आप दोनों के साथ बैठती हूं बात करने के लिए...सुंबुल अपनी बात पूरी कर रही होती हैं।' टीना अपने बारे में सुंबुल के पिता से गलत बातें सुनकर भड़क जाती हैं। टीना गुस्से में चिल्लाते हुए कहती हैं-'मेरा इसमें कोई लेना-देना नहीं है। आपके पापा कैसे हम लोगों पर इल्जाम लगा रहे हैं?' इस पर सुंबुल कहती हैं- 'क्योंकि वो पापा हैं यार। सुंबुल की बात पर टीना भड़कते हुए कहती हैं- 'मेरे पापा नहीं हैं क्या? मैं भी किसी की बेटी हूं लेकिन मेरे एक्शन बाहर गलत नहीं दिख रहे हैं।'
टीना का गुस्सा शांत नहीं होता है वो और ज्यादा भड़क जाती हैं। टीना आगे भड़कते हुए कहती हैं-'मेरा कैरेक्टर असासिनेशन कर रहे हैं, खुद की बेटी की इज्जत बचाने के लिए। खुद की बेटी नहीं संभलती है तो दूसरों की बेटी पर उंगली मत उठाओ।'टीना गुस्से में दीवार पर पंच भी मार देती हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली ने साधा बाइडेन पर निशाना, कहा- राष्ट्रपति ने अमेरिका को बना दिया चीन पर बहुत अधिक निर्भर

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर