शक्ति कपूर को कोरोना का डर, श्रद्धा कपूर को शूटिंग पर जाने से रोका, कहा-''अस्पताल में नहीं है बेड''

6/13/2020 12:06:27 PM

मुंबई: लाॅकडाउन 5.0 के बाद सरकार ने धीरे-धीरे जनता के लिए लॉकडाउन खोला जा रहा है। वहीं कोरोनावायरस के कारण फिल्मों की शूटिंग भी पूरी तरह से रुकी हुई है। महाराष्ट्र सरकार ने भी कुछ हिस्सों में लॉकडाउन में लोगों को एहतियात देना शुरू कर दिया है। कुछ गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए फिल्म की शूटिंग शुरु करने की इजाजत दे दी गई है। जहां तमाम लोग सेट पर लौटने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं कुछ सिचुएशन को लेकर उलझन में हैं।

PunjabKesari

बाॅलीवुड एक्टर शक्‍ति कपूर जो  परिवार के साथ घर पर सेल्‍फ-क्‍वारंटीन मे हैं, अभी भी शूट के लिए तैयार नहीं दिख रहे हैं। हाल ही में ई-टाइम्‍स से खास बातचीत में शक्‍ति ने कहा'मैं बाहर जाकर अभी काम नहीं करूंगा, न ही श्रद्धा को परमिशन दूंगा। मुझे नहीं लगता कि खतरा टल गया है। मुझे लगता है कि अभी और भी बुरा आना बाकी है। मैं अपने बच्‍चों को अभी बाहर नहीं जाने दूंगा।'

PunjabKesari

शक्‍ति ने आगे कहा- 'मुझे मालूम है कि काम जरूरी है लेकिन जिंदगी की कीमत पर नहीं। अगर लोग शूटिंग शुरू करेंगे तो बड़ी अव्‍यवस्‍था हो जाएगी। मैं इंडस्‍ट्री से जुड़े अपने ग्रुप में कहूंगा कि हॉस्पिटल के बिल्‍स चुकाने से बेहतर इंतजार करना है। अभी भी बहुत खराब स्थिति है।'

PunjabKesari

अस्पतालों में नहीं बेड

शक्ति ने आगे कहा-'अस्‍पतालों में बेड नहीं हैं और लोगों का इलाज करने के लिए वे बड़ा पैसा चार्ज कर रहे हैं। एक खबर आई थी जहां एक आदमी को हॉस्पिटल के बेड से बांध दिया गया क्‍योंकि वह बिल नहीं चुका सकता था। मैं इस पर भी वीडियो बनाऊंगा। अब दुनिया दुख की जगह बन गई है। मानवता नहीं बची है।'

PunjabKesari

बता दें कि महाराष्‍ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने नई गाइडलाइंस के साथ कहा था कि जो प्रड्यूसर्स शूटिंग करना चाहते हैं, कर सकते हैं। हालांकि, इस मामले पर अभी असमंजस की स्थिति है। वहीं फेडरेशन ऑफ वेस्‍टर्न इंडिया सिने इम्‍प्‍लॉयीज (FWICE) के अशोक दुबे ने बॉम्‍बे टाइम्‍स से कहा था कि जुलाई से पहले शूटिंग शुरू नहीं हो पाएगी। काम की बात करें तो श्रद्धा हाल ही में बागी 3 में नजर आईं थीं। इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्राॅफ, रितेश देशमुख, अंकिता लोखंडे मुख्य भूमिका में थीं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News