ड्रग्स केस में सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन गिरफ्तार तो नेहा धूपिया ने दिया बेटे को जन्म...पढ़ें बॉलीवुड की आज की टॉप खबरें

10/3/2021 5:40:03 PM

मुंबई. बी टाउन के गलियारों में जिस खबर ने आज सबसे ज्यादा तहलका मचाया वो थी ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी। ड्रग्स केस में आर्यन का नाम सामने आने के बाद से फैंस काफी शॉक्ड हैं और तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। इसी बीच नेहा धूपिया ने आज बेटे के जन्म दिया। इस गुड़ न्यूज के बाद फैंस लगातार कपल को दूसरे बच्चे के पेरेंट्स बनने की बधाई दे रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड की टॉप खबरों में जानिए फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में आज क्या खास रहा...

 

1. क्रूज ड्रग पार्टी:लंबी पूछताछ के बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान गिरफ्तार

क्रूज ड्रग पार्टी केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बाॅलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी ने आर्यन से क्रूज में उनकी मौजूदगी को लेकर पहले उनसे पूछताछ की। अब सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए एनसीबी ने आर्यन खान को इस मामले में गिरफ्तार किया। आर्यन खान की गिरफ्तारी धारा 27 के तहत हुई है। ऐसे में उन्हें 10 साल की सजा हो सकती है। आर्यन खान के अलावा 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया,जिनमें से 2 के नाम अरबाज मर्चेंट,मुनमुन धामेचा है। 

 

2. नेहा धूपिया के घर गूंजी बेटे की किलकारी,41 की उम्र में दूसरी बार बनीं मां

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया के घर हाल ही में नन्हें बच्चे की किलकारी गूंजी। 41 की उम्र में नेहा दूसरी बार मां बन गई हैं। नेहा ने रविवार (3 अक्टूबर) को एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया। इस बात की जानकारी नेहा के पति और एक्टर अंगद बेदी ने दी।

3. बीजेपी की टिकट पर लोकसभा उपचुनाव लड़ेंगी कंगना रनौत!

बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जल्द ही अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने जा रही हैं।  खबरें हैं कि कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार हो सकती हैं। यह सीट इस साल मार्च महीने में बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा की मौत के बाद से खाली है। मंडी लोकसभा के अलावा राज्य की तीन विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी फाइनल करने के लिए हिमाचल बीजेपी की चुनावी कमेटी धर्मशाला में बैठकर करने जा रही है। 

 

4. सामंथा ने ठुकाराई नागा चैतन्य की 200 करोड़ रुपए की एलिमनी

साउथ इंडस्ट्री की फेमस जोड़ी सामंथा अक्किनेनी और नागा चैत्नय ने हाल ही में तलाक का ऐलान किया। शनिवार शाम(2अक्टूबर) को सामंथा अक्किनेनी ने पोस्ट शेयर कर लिखा-बहुत सोच-विचार के बाद मैंने और नागा चैतन्य ने अलग होने का निर्णय लिया हैl हम अपने रास्ते जाएंगेl हमारी दोस्ती बनी रहेगीl हम अपने प्रशंसकों और मीडिया से सपोर्ट की अपेक्षा करते हैंl उन्होंने इस कठिन समय में जो प्राइवेसी दी, उसके लिए आभारl' कपल के तलाक की अनाउंसमैंट के बाद ये खबर सामने आई कि समांथा तो तलाक के तौर पर 50 करोड़ बतौर एलिमनी मिलेगी। सूत्रों के अनुसार समांथा अक्कीनेनी को 200 करोड़ रुपए सेटलमेंट के तौर पर ऑफर किए गए थेl हालांकि उन्होंने अपने रिलेशनशिप को खत्म करने के लिए 1 रुपए लेना भी स्वीकार नहीं किया l सूत्रों ने यह भी कहा-'समांथा का दिल टूटा हुआ है और वह परेशान हैl उन्हें बस प्यार और दोस्ती चाहिए और अब यह सब खत्म हो गया हैl वह और कुछ भी नहीं चाहती हालांकि वह नहीं चाहती कि उनका निजी कारणों से उनका काम परेशान हो l'

5. आर्यन खान के सपोर्ट में सुनील शेट्टी, कही ये बात

क्रूज ड्रग पार्टी केस में बाॅलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एनसीबी बीती रात से आर्यन खान से लंबी पूछताछ हुई। सूत्र के मुताबिक शाहरुख के बेटे ने टीम के सामने ड्रग्स लेने की बात कबूल ली है। वहीं आर्यन की गिरफ्तारी से पहले एक्टर सुनील शेट्टी ने इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने आर्यन का बचाव करते हुए कहा-'मैं यह कहना चाहूंगा कि जहां भी छापेमारी होती है, कई लोग पकड़े जाते हैं और हम मान लेते हैं कि बच्चे ने ड्रग्स का सेवन किया होगा लेकिन कार्यवाही चल रही है, उस बच्चे को सांस लेने का मौका दो। बॉलीवुड में जब भी कुछ होता है तो मीडिया हर चीज की छानबीन करता है और निष्कर्ष पर पहुंच जाता है। बच्चे को मौका दें। सच सामने आने दो। बच्चे की देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है।'

PunjabKesari

 

6. 85 की उम्र में मनोज वाजपेयी के पिता का निधन

बाॅलीवुड इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आई है। एक्टर मनोज बाजपेयी के पिता राधाकांत बाजपेयी का निधन हो गया है। मनोज बाजपेयी के पिता ने 85 की उम्र में रविवार की सुबह दिल्ली के हाॅस्पिटल में अंतिम सांस ली।  वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। मनोज बाजपेयी के करीबी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उनके निधन की सूचना मिलते ही मनोज बाजपेयी के पैतृक गांव गौनाहा प्रखंड के बेलवा में मातम पसर गया है। गांव के लोगों का कहना है कि वे काफी दयालु एवं गरीबों के मददगार थे।    

PunjabKesari

 

7.नहीं रहे पाकिस्तानी मशहूर कॉमेडियन उमर शरीफ 

पाकिस्तानी मशहूर कॉमेडियन उमर शरीफ अब इस दुनिया में नहीं रहे। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और इलाज के लिए अमेरिका रवाना हुए थे कि उनका निधन हो गया। वह अभी सिर्फ 66 साल के थे। उनके निधन की खबर सुन मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को बड़ा झटका लगा है और उन्हें शरीफ को श्रद्धांजलि दी है। कपिल शर्मा ने उमर शरीफ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'अलविदा लेजेंड। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।' 

PunjabKesari

 

8. विज्ञापन के चलते विवादों में घिरे आमिर खान, लगा हिंदूविरोधी होने का आरोप
 

एक्टर आमिर खान आए दिन किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में एक्टर अपने एक विज्ञापन को लेकर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। दरअसल, हाल ही में सीएट टायर ने अपना एक विज्ञापन जारी किया है। इस एड में आमिर खान सड़कों पर पटाखे नहीं चलाने की अपील कर रहे हैं, लेकिन इस एड को देखकर उनके फैंस भड़क गए और उन पर हिंदूविरोधी होने का आरोप लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स आमिर खान और सीएट टायर को हिंदू विरोधी बताते हुए बॉयकॉट करने की अपील कर रहे हैं। 



PunjabKesari

 

9.नागा चैतन्य और सामंथा अक्किनेनी के तलाक पर पिता नागार्जुन का रिएक्शन
 

एक्टर नागा चैतन्य और एकट्रेस सामंथा अक्किनेनी शादी से तलाक लेने की अनाउंसमेंट के बाद से काफी चर्चा में हैं। कपल शादी के पूरे 4 साल बाद एक-दूसरे से अलग हो गया है। उनके तलाक की खबर के बाद उनके फैंस काफी शॉक्ड हैं। इसी बीच कपल के तलाक पर नागा के पिता और साउथ सुपरस्टार नागार्जुन का रिएक्शन सामने आया है। एक्टर के पिता नागार्जुन ने रिएक्ट करते हुए लिखा-"भारी दिल से यह पोस्ट लिख रहा हूं, जो कुछ भी सैम और चै के बीच हुआ, वह दुर्भाग्य रहा। जो कुछ भी एक पति-पत्नी के बीच होता है, वह काफी पर्सनल होता है। सैम और चै दोनों ही मेरे बहुत करीबी हैं। मेरा परिवार सैम संग बिताए सभी पल एन्जॉय करेगा और वह हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी। दोनों को भगवान शांति दें और मजबूत बनाएं।"

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News