Shahrukh की ''जवान'' के प्रीव्यू का काउंटडाउन शूरू, फैंस को रहेगा कल की सुबह का इंतज़ार
7/9/2023 4:27:49 PM

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शाहरुख खान की मेगा फिल्म 'जवान' का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहें है। ऐसे में हम उन सभी फैन्स और दर्शकों के लिए एक सुपर एक्साइटिंग खबर लेकर आए है जो यकीनन उनके दिल की धड़कने तेज कर देगी। तो अब और सस्पेंस क्रिएट न करते हुए बता ही देते है कि 10 जुलाई को सुबह 10:30 बजे 'जवान' का बहुप्रतीक्षित लुक जारी होने जा रहा है। जी हां और इस रोमांचक खबर का खुलासा खुद शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया पेज के जरिए किया, जिससे फैन्स और सिने लवर्स के बीच जवान को लेकर जोश और हाई हो गया है।
फिल्म को लेकर अटकलें और उत्साह आकाश के ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर भी नेशनवाइड अटकलें शुरू हो गई हैं। ऐसे में फैन्स और दर्शकों में शाहरुख को देखने की उत्सुकता सोच से परे है, शाहरुख खान और निर्देशक एटली के बीच सहयोग, एटली की रचनात्मक नज़र के साथ शाहरुख के बेजोड़ स्टारडम को प्रदर्शित करने वाली यह उनकी पहली साझेदारी होने जा रही है।
मैं पुण्य हूँ या पाप हूँ?... मैं भी आप हूँ...
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 8, 2023
Main punya hoon ya paap hoon?... Main bhi aap hoon…#JawanPrevueOn10July#Jawan releasing worldwide on 7th September 2023, in Hindi, Tamil & Telugu. pic.twitter.com/GI3RqgVGqr
ऐसे में सभी अपने कैलेंडर को चिह्नित करना न भूलें और जवान प्रीव्यू की रिलीज की उलटी गिनती में हमारे साथ शामिल हो जाएं। शाहरुख खान के साथ पहले कभी न हुई एक रोमांचक सिनेमाई यात्रा शुरू करने के लिए तैयार हो जाए। इससे जुड़े और भी अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ और आने वाले रोमांच के लिए खुद को तैयार रखें!
जवान रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है, जिसे एटली द्वारा निर्देशित, गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित किया जा रहा है। यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Geeta Jayanti: इस दिन मनाई जाएगी गीता जयंती की 5160वीं वर्षगांठ

Vaishali Crime: राजद के जिला महासचिव की गोली मारकर हत्या, घर से कुछ दूरी पर दिया गया वारदात को अंजाम

दोस्त की शादी से लौट रहे युवक की हादसे में मौत, खबर सुनते ही परिवार में मचा कोहराम

मप्र-राजस्थान और छत्तीसगढ़ में BJP ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक, नए सीएम के नामों का करेंगे ऐलान