फिल्म ''डंकी'' की शूटिंग के लिए कश्मीर पहुंचे Shahrukh ! लोकेशन से सामने आया पहला Video
4/25/2023 3:06:47 PM

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान ने सावल 2023 की शुरुआत काफी शानदार की थी। अपनी फिल्म पठान से उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए। वहीं, अब किंग खान जल्द ही फिल्म डंकी लेकर आ रहे हैं। जिसकी शुटिंग भी शुरू हो गई है। वहीं, अब खबर है कि शाहरुख फिल्म की बाकी की शूटिंग के लिए कश्मीर पहुंच गए हैं। जहां से एक एक्टर का एक वीडियो भी सामने आया है।
डंकी की शूटिंग के लिए कश्मीर पहुंचे शाहरुख
दरअसल, शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने कश्मीर की वादियों की कुछ फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। जिसे देखने के बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि शाहरुख अपनी टीम के साथ कश्मीर में हैं। वहीं, ट्वीटर पर भी किंग खान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें शाहरुख एकदम अलग लुक में नजर आ रहे हैं। वीडियो में शाहरुख कई सारे लोगों के साथ एक होटल की तरफ जाते हुए दिख रहे हैं।
#ShahRukhKhan spotted entering hotel in Sonamarg ♥️🔥#dunki #Kashmirpic.twitter.com/CPCfYPQ5HE
— Shahrukh Girlfriend (@Neeta11shahrukh) April 25, 2023
इस दिन रिलीज होगी डंकी
बता दें कि, फिल्म डंकी को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में शाहरुख के अपोजिट तापसी पन्नु है। इसके अलावा विक्की कौशल, बोमन ईरानी और सतीश शाह भी फिल्म में अहम रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरो में रिलीज होगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Utpanna Ekadashi: 8 या 9 दिसंबर जानें, किस दिन मनाई जाएगी मार्गशीर्ष माह की पहली एकादशी

Kharmas 2023: जल्द ही शहनाइयों के साथ इन चीजों पर लगेगा break, जानें कब से लगने जा रहा है खरमास ?

घर में लगाएं भोलेनाथ की ऐसी तस्वीर, जिंदगी की परेशानियां होंगी दूर

चुनावी नतीजों के बीच ‘इंडिया' गठबंधन का बड़ा फैसला