बेटी सुहाना के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए शाहरुख खान, सामने आई तस्वीर

6/25/2024 10:41:06 AM

मुंबई. एक्टर शाहरुख खान का क्रिकेट से पुराना नाता है। आईपीएल की शुरुआत से वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) फ्रेंचाइजी के मालिक हैं। आईपीएल 2024 में एक्टर की केकेआर टीम विजेता रही और स्टेडियम में बैठकर वह अपनी टीम को चीयर करते हुए भी दिखे। अब हाल ही में शाहरुख बेटी सुहाना खान के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

PunjabKesari
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि शाहरुख अपनी बेटी सुहाना और अन्य सदस्यों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। इस दौरान सुहाना बैटिंग कर रही है और किंग खान प्वाइंट पर फील्डिंग पोजिशन में खड़े हैं। फैंस इस तस्वीर को खूब प्यार दे रहे हैं। 

PunjabKesari
काम की बात करें तो शाहरुख बेटी सुहाना के साथ फिल्म 'किंग' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष करेंगे और सिद्धार्थ आनंद एक्शन की देखरेख करेंगे। इस फिल्म का निर्माण शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और सिद्धार्थ आनंद की मार्फ्लिक्स एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur


Related News