कंझावला केसः शाहरुख के NGO ने की मृतक अंजलि के परिवार की आर्थिक मदद, ''किंग खान'' के नेक कदम की लोगों ने की सराहना

1/7/2023 4:22:04 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. नए साल की सुबह 1 जनवरी को दिल्ली से एक बेहद भयंकर एक्सीडेंट का मामला सामने आया। 31 दिसंबर और 1 जनवरी की दरमियानी रात दिल्ली के कंझावला में मारुति बलेनो कार ने अंजलि नाम की लड़की को 12 किलोमीटर तक घसीटा। भयानक सड़क हादसे में अंजलि की मौत हो गई। अब इस मामले में एक्टर शाहरुख खान अंजिल के परिवार की मदद के लिए आगे आए हैं।

 

 

 

शाहरुख खान की एनजीओ मीर फाउंडेशन ने 20 वर्षीय लड़की अंजलि सिंह के परिवार की मदद करने का ऐलान किया है। 

 

एक सूत्र ने मीडिया से बातचीत में खुलासा किया कि शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन ने अंजलि सिंह के परिवार को अज्ञात राशि दान की है। अंजलि परिवार की एकमात्र कमाने वाली थी जिसमें उनकी मां और भाई-बहन शामिल हैं। सूत्र ने बताया कि अंजलि के भाई-बहनों को राहत देते हुए उनकी मां को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए ये राशि दान की है।

 

 

एक्टर की मीर फाउंडेशन की ओर से की गई इस नेक पहल की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। इससे पहले भी ये फाउंडेशन कई जरूरतमंदों की मदद कर चुका है।

बता दें शाहरुख खान ने मीर फाउंडेशन की स्थापना अपने पिता मीर ताज मोहम्मद खान के नाम पर एक परोपकारी फाउंडेशन के रूप में की थी। यह एनजीओ महिलाओं को सशक्त बनाने वाली दुनिया बनाने के लिए काम करता है।
 

Content Writer

suman prajapati