सैम डिसूजा का दावा-आर्यन को बचाने के लिए SRK की मैनेजर पूजा ददलानी ने दिए 50 लाख,बात ना बनने पर लौटाई रकम
11/3/2021 12:32:03 PM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भले ही मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स मामले में जमानत पर है लेकिन मामले को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ड्रग मामले में धीरे-धीरे बहुत सी बातों का खुलासा हो रहा है। इस केस की दिशा तब पलट गई जब केस के एक गवाह का प्रभाकर सैल ने कई सनसनीखेज बातें कहीं। प्रभाकर सैल के शपथ पत्र में एक सैम डिसूजा नाम के व्यक्ति का जिक्र किया।
वहीं अब सैम डिसूजा ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में ऐसा बयान दिया जिसने एक बार फिर लोगों को सोच में डाल दिया है। सैम डिसूजा ने दावा किया है शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी ने आर्यन को गिरफ्तारी से बचाने के लिए मोटी रकम ऑफर की थी। उन्होंने कहा कि पूजा ने जब यह मोटी रकम दी थी तो सोचा था कि वह आर्यन को बचा लेंगी मगर जब ऐसा संभव नहीं दिखा तो यह रकम उन्हें वापस लौटा दी गई थी।
पेशे से बिजनसमैन सैम डिसूजा ने कहा-'पूजा ददलानी ने केस के गवाह केपी गोसावी को 50 लाख रुपए की रकम दी थी लेकिन जब उसे पता चला कि गोसावी एक धोखेबाज है तो यह रकम वापस पूजा को लौटा दी गई।'
उन्होंने कहा-'काफी गाली-गलौज और दवाब बनाने के बाद हम लोगों को गोसावी से 38 लाख रुपए मिल गए। बाकी की रकम हम लोगों ने मिलाई और पूजा ददलानी को वापस कर दी क्योंकि हमें पता चल चुका था कि केपी गोसावी एक धोखेबाज आदमी है।'
गौरतलब है कि प्रभाकर सैल ने अपने शपथ पत्र में कहा था कि 3 अक्टूबर की सुबह केपी गोसावी, पूजा ददलानी और सैम डिसूजा की मुलाकात हुई थी। एक व्यक्ति कार में आया और उसने प्रभाकर सैल को 2 बैग दिए जिन्हें वह सैम डिसूजा के पास ट्राइडेंट होटल में लेकर गया। इसके बाद डिसूजा ने उन बैगों में रखे पैसों को गिना तो वह केवल 38 लाख रुपए थे। प्रभाकर ने यह भी दावा किया है कि उसने गोसावी की बातचीत सुनी थी जिसमें वह 25 करोड़ रुपए मांग रहा था और इनमे से 8 करोड़ रुपए एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को दिए जाने थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Road Accident: बलिया में अनियंत्रित होकर पलटी स्कार्पियो, पूर्व विधायक छोटेलाल राजभर समेत 5 लोग घायल

Recommended News

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

इस दिन रखा जा रहा है ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत, सही मुहूर्त में पूजा करने से मिलेंगे अचूक लाभ

मां लक्ष्मी को करना है खुश तो जरुर करें ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी धन की देवी

करसोग के देहरी में HRTC बस खाई में गिरी, 36 यात्री घायल