नेपोटिज्म के बीच किंग खान ने पेश की मिसाल, Class Of 83 से लॉन्च किए 5 Outsider

8/8/2020 3:07:33 PM

नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स पर बॉबी देओल अभिनीत 'क्लास ऑफ 83' का ट्रेलर 8 अगस्त, 2020 में रिली किया गया था। दर्शकों द्वारा न केवल बॉबी देओल और कहानी को पसंद किया जा रहा है बल्कि, शाहरुख खान और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा पांच नए चेहरे- निनाद महाजनी, भूपेंद्र जादावत, समीर परांजपे, हितेश भोजराज और पृथ्वीक प्रताप को लॉन्च करने के लिए खूब सरहाया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर इस बात की खूब चर्चा हो रही है कि शाहरुख खान ने एक नहीं, बल्कि पांच बाहरी लोगों को अपने बैनर के तहत एक बड़ा मंच दिया है, जो बेहद सराहनीय है। नेपोटिजम के इर्दगिर्द छिड़ी पूरी बहस के बीच, इस बात ने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है और प्रशंसा का सैलाब उमड़ पड़ा है। 

कहानी
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित 'क्लास ऑफ 83' में 1980 के दशक से मुंबई पुलिस की कहानी दिखाई जाएगी, जब बॉम्बे में अपराध की संख्या बढ़ गयी थी। फिल्म को हुसैन जैदी की 'क्लास ऑफ 83: द पुनिशर्स ऑफ मुंबई पुलिस' से रूपांतरित किया गया है।

21 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
 यह कहानी बॉबी देओल द्वारा बनाये गए एक ग्रुप और उनके द्वारा किये जाने वाले एनकाउंटर के इर्दगिर्द घूमते हुए नज़र आएगी। कलाकारों में अनूप सोनियां, जॉय सेनगुप्ता के साथ परियोजना में मुख्य अभिनेता के रूप में पांच नए कलाकार भी शामिल हैं।ट्रेलर के साथ दिल जीतने के बाद, अब सभी को 21 अगस्त के दिन इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Chandan


Recommended News

Related News