नेपोटिजम को लेकर शाहिद कपूर का बयान- ''हमें तो कभी ऐसे मौके नहीं मिले, न ही कोई बॉलीवुड लॉन्च मिला''

12/30/2021 11:42:19 AM

मुंबई. दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर काफी बहस छिड़ गई थी। इस पर स्टार्स ने भी अपनी खुलकर राय रखी थी और बॉलीवुड के काले सच का खुलासा किया था।वहीं इन दिनों फिल्म 'जर्सी' को लेकर चर्चा में बने हुए एक्टर शाहिद कपूर ने भी इस मुद्दे पर बात की है।


शाहिद ने कहा- 'हमें कभी ऐसे मौके मिले ही नहीं। लोग सोचते हैं कि आसानी से मौके मिल जाते हैं लेकिन इसे महसूस नहीं कर पाते। मेरा मतलब है कि मुझे ही ऐसा लॉन्च बॉलीवुड में नहीं मिला था।'


शाहिद ने आगे कहा- 'मेरी मां नीलिमा अजीम और पिता पंकज कपूर काफी टैलेंटेड लोग रहे हैं। बहुत कम उम्र में दोनों ने अपनी अच्छी पहचान बनाई थी। काम से दर्शकों के बीच जगह बनाई थी। मुझे नहीं लगता है कि मैंने इतनी कम उम्र में कुछ अच्छा अचीव किया था। मैं अब जाकर सक्सेसफुल हो रहा हूं।'


बता दें फिल्म 'जर्सी' 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते केसों के बाद इसकी रिलीज को टाल दिया गया है। ये फिल्म तेलुगू का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में शाहिद के साथ मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

Content Writer

Parminder Kaur