कृति संग रोमांटिक पोज देने पर जमकर उड़ा Shahid Kapoor का मजाक

4/9/2023 1:03:00 PM

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने हाल ही में शाहिद कपूर संग अपनी आगामी फिल्म की घोषणा की है, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है। कृति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था, जहां दोनों एक्टर्स एक-दूसरे के साथ रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहें। 

 

कृति संग रोमांटिक पोज देने पर जमकर ट्रोल हुए शाहिद कपूर
कृति ने पोस्टर शेयर करते हुए शूट खत्म होने की घोषणा की है और लिखा है कि "हमारी इंपॉसिबल प्रेम कहानी की समाप्ति की घोषणा। हमारा बिना टाइटल वाला प्रोजेक्ट अक्टूबर 2023 में रिलीज होने के लिए तैयार है। वहीं अब सोशल मीडिया पर जमकर इस पोस्टर का मजाक बनाया जा रहा है। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

 

दरअसल, पोस्टर में जहां शाहिद बाइक की टंकी पर बैठे हैं तो वहीं  कृति बाइक की सीट पर बैठी हैं। बस फिर क्या था, लोगों ने शहिद को टंकी पर बैठा देख उनकी हाइट का मजाक बनाने लगे। किसी एक यूजर ने लिखा कि शाहिद को लंबा दिखाने के लिए फ्यूल टैंक पर बैठाया गया है।" वहीं किसी अन्य यूजर ने कहा कि 'क्या यह थोड़ा अजीब नहीं लग रहा है कि लीड एक्टर टैंक पर बैठा है और लड़की सीट पर?'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sonali Sinha


Related News

Recommended News