''जीरो'' फ्लॉप होने से सदमे में हैं शाहरुख, राइटर ने बताई ‘सारे जहां से अच्छा’ छोड़ने की वजह

3/15/2019 5:42:24 PM

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं खबरें ये भी थी कि किंग खान जल्द ही अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म 'सारे जहां से अच्छा' में काम करेंगे। मगर अब शाहरुख ने भी ये फिल्म करने से मना कर दिया है। अब इस बारे में फिल्म के स्क्रीन राइटर अंजुम राजाबली ने कई खुलासे किए। 

 


एक इवेंट में पहुंचे अंजुम राजाबली ने बताया कि 'शाहरुख खान ने राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म सारे जहां से अच्छा छोड़ दी है। शाहरुख ने इस फिल्म को छोड़ दिया क्योंकि जीरो के बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद वो परेशान हो गए थे। फिल्म के डायरेक्टर अच्छे थे, उसके कलाकार भी अच्छे थे इसके बावजूद अगर फिल्म फ्लॉप हो रही है तो इसका मतलब है कि फिल्म की स्क्रीनप्ले अच्छी नहीं थी। मुझे लगता है कि राइटर हिमांशु शर्मा बहुत अच्छे हैं और बहुत टैलेंटेड हैं लेकिन कई बार चीजें गलत हो जाती हैं। मुझे लगता है कि शाहरुख ने फिल्म इसलिए नहीं छोड़ी कि उसमें अंतरिक्ष सीन थे बल्कि वो थोड़े सदमे में हैं। जीरो में उनका काफी पैसा लगा था। जाहिर है फिल्म अगर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती तो परेशानी होने वाली बात है।'

 

 

किंग खान के काम की बात वह जल्द ही सलमान खान के साथ नजर आ सकते है। दरअसल, भंसाली बैजू 'बावरा' का रीमेक बनाना चाहते हैं। 

Konika