रिचर्ड डॉकिंस अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने जावेद अख्तर, पत्नी शबाना और बेटी जोया ने ऐसे दी जीत की बधाई

6/8/2020 3:23:27 PM

मुंबई: फेमस लेखक और गीतकार जावेद अख्तर को हाल ही में प्रतिष्ठित रिचर्ड डॉकिंस पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है। जावेद अख्तर रिचर्ड डॉकिंस अवार्ड पाने वाले पहले इंडियन हैं।

PunjabKesari

ऐसे में जावेद अख्तर के खुशी जाहिर करने के बाद अब उनकी पत्नी और एक्ट्र्से शबाना आजमी ने भी रिएक्शन दिया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

शबाना आजमी ने ट्वीट कर लिखा-'मैं बहुत खुश हूं. मैं जानती हूं कि रिचर्ड डॉकिंस जावेद के लिए एक प्रेरणस्त्रोत नायक की तरह रहे हैं। यह पुरस्कार अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि आज के समय में जब सभी धर्मों के धार्मिक कट्टरपंथियों द्वारा धर्मनिरपेक्षता पर हमला किया जा रहा है तो यह पुरस्कार धर्मनिरपेक्षता की रक्षा के लिए जावेद के प्रयासों को प्रमाणित कर रहा है।'

PunjabKesari

बेटी जोया ने इस अंदाज में दी बधाई

उनकी जीत की खबर बेटी जोया अख्तर ने सोशल मीड‍िया पर पोस्ट के जर‍िए दी। जोया ने इंस्टा पर तस्वीर शेयर कर लिखा- 'मेरे डैड ने आलोचनात्मक सोच और मानवतावादी मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिष्ठ‍ित रिचर्ड डॉकिन्स अवॉर्ड 2020 जीता है। वे इस अवॉर्ड को जीतने वाले अब तक के अकेले भारतीय हैं। उनसे पहले बिल महर, स्टीफन फ्राई, रिकी गर्वाइस और क्रिस्टोफर हिचेन्स थे. डैड के लिए सुपर एक्साइटेड हूं।'

PunjabKesari

 

जावेद की पत्नी शबानाने जोया के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- 'इस खबर को सुनकर मैं उनके लिए बहुत रोमांच‍ित हूं। जावेद लंबे समय से रिचर्ड डॉकिन्स के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं और यह जीत तर्क संगगता और आलोचनात्मक सोच के प्रति जावेद की दृढ़ता का मजबूत गवाह है।'

PunjabKesari

बता दें कि रिचर्ड डॉकिन्स अवॉर्ड, आलोचनात्मक सोच, धार्मिक हठ धर्मिता की जांच करना, मानव प्रगति और मानवतावादी मूल्यों को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे रहे लोगों को दिया जाता है। जावेद ट्व‍िटर पर अक्सर हर बात पर अपनी राय रखते हैं। वहकिसी की तारीफ हो या किसी की आलोचना, कभी भी अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News