''अफगानिस्तान में बुर्का न पहनकर हिम्मत दिखाएं'' कंगना के इस बयान पर आया शबाना आजमी का रिएक्शन, कहा-अगर मैं गलत हूं तो...

2/11/2022 10:20:07 AM

बॉलीवुड तड़क टीम. कर्नाटक राज्य से शुरू हुआ हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। इस विवाद में नेताओं के साथ अब बॉलीवुड स्टार्स भी कूद पड़े हैं। हेमा मालिनी, ऋचा चड्डा, जावेद अख्तर के बाद कंगना रनौत ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है। हिजाब का समर्थन करने वालों को एक्ट्रेस ने एक सलाह दी है, जिसके बाद शबाना आजमी ने कंगना को उनके पोस्ट पर जवाब दिया है। 

PunjabKesari

 

दरअसल, बीते गुरूवार कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लेखक आनंद रंगनाथन के पोस्ट का स्क्रीनशॉट किया। इस पोस्ट में बदलते हुए ईरान की झलक दो तस्वीरों के जरिए दिखाई गई है। पहली तस्वीर में साल 1973 में ईरान की महिलाएं बिकिनी में नजर आ रहीं हैं और अब की महिलाएं बुर्का पहने दिख रही हैं। इस तस्वीर के साथ लिखा है कि 1973 का ईरान और अब का ईरान।

PunjabKesari


आनंद रंगनाथन की पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कंगना लिखा, ‘अगर हिम्मत दिखानी है तो अफगानिस्तान में बुर्का ना पहनकर दिखाओ... खुद को पिंजरे से मुक्त करना सीखें।’


वहीं शबाना आजमी ने कंगना रनौत के पोस्ट का स्क्रीनशॉर्ट शेयर करते हुए लिखा, 'अगर मैं गलत हूं तो मुझे सुधारो लेकिन अफगानिस्तान एक धार्मिक राज्य है और जब मैंने आखिरी बार चेक किया था, तो मैंने पाया की भारत एक धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य था? !!

PunjabKesari


बता दें शबाना आजमी से पहले उनके पति और मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'मैं कभी हिजाब के पक्ष में नहीं था। मैं अब भी उस पर कायम हूं, साथ ही मैं उन लड़कियों के छोटे ग्रुप को डराने धमकाने की कोशिश करने वाले गुंडों की निंदा करता हूं। क्या यही उनकी "मर्दानगी" है। अफसोस की बात है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News