दर्द:Covid-19 के चलते छिन गई बुजुर्ग एक्टर्स की रोजी-रोटी, बोले-''अगर हम एक्‍टिंग नहीं कर पाए तो कोविड के बिना ही मर जाएंगे''

5/29/2021 10:06:45 AM

मुंबई: कोरोना काल की दूसरी लहर में टीवी प्रड्यूसर्स ने सुनिश्चित किया कि इस साल वे शूट जारी रखेंगे और दर्शकों को एंटरटेन करेंगे। 'द शो मस्‍ट गो ऑन' का नारा लगाने वाले प्रोड्यूसर्स को उस समय शूटिंग रोकवी रड़ी जब मुंबई सरकार ने 15 अप्रैल से कोई शूटिंग नहीं होगी। फिर महाराष्‍ट्र से बाहर कई टीवी सीरियल्‍स की शूटिंग गोवा, हैदराबाद, जयपुर, बेंगलुरु, दिल्‍ली और गुजरात जैसी जगहों पर रिलोकेट हो गई। हालांकि, बढ़ते कोविड-19 केसों के कारण कई सीनियर एक्‍टर्स अपने टीवी शोज की यूनिट्स को जॉइन नहीं कर पा रहे हैं और काम को मिस कर रहे हैं।

तमाम बुजुर्ग कलाकार घरों में बैठने को मजबूर हैं. इनमें से तमाम कलाकार तो ऐसे हैं जो कभी टीवी शोज की पहचान हुआ करते थे लेकिन कोरोना काल में ये सभी खाली बैठे हुए हैं। 'मन की आवाज प्रतिज्ञा 2' के अनुपम श्‍याम, 'वागले की दुनिया' की भारती आचरेकर, 'ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है' की स्‍वाति चिटनिस जैसे एक्‍टर्स शो में नजर नहीं आ रही हैं। ऐसे में इन स्टार्स का दुख छलका...

'एक्टिंग नहीं करेंगे तो बिना कोविड के मर जाएंगे'

 

'वागले की दुनिया' फेम एक्‍टर अंजन श्रीवास्‍तव ने कहा-मैंने पूरी जिंदगी एक्‍टिंग की है और अब अगर नहीं कर पाऊंगा तो मैं क्‍या करूंगा? हम जब तक जिंदा हैं, एक्टिंग करना चाहते हैं। जो भी काम करना चाहता है उसे काम करने की इजाजत होनी चाहिए। अगर हम एक्टिंग नहीं करेंगे तो बिना कोविड के मर जाएंगे। जहां कुछ स्टार्स पैसों के लिए एक्‍टिंग करते हैं जबकि कुछ क्राफ्ट और प्रॉसेस को एंजाॅय करने के लिए काम करते हैं। मैं वापस सेट पर लौटने का इंतजार कर रहा हूं। जिस वक्‍त सरकार हमें अनुमति देगी या लॉकडाउन खत्‍म होगा, मैं काम करना चाहूंगा।


'एक्‍टिंग रोजी-रोटी नहीं, मेरी सांस है'

कई सीनियर्स को वैक्‍सीन के दोनों डोज लग चुके हैं और वे शूट के लिए काफी आश्वस्त हैं। अरविंद वैद्य अपने शो 'अनुपमा' को ज्वाइन करने के लिए तैयार हैं। वह कहते हैं- 'मुझे काफी बुरा महसूस हो रहा था कि मैं शूट के लिए नहीं जा पा रहा था। मैंने अपने जिंदगी के 56 साल एक्‍टिंग की है और मेरे लिए एक्‍टिंग मेरी रोजी-रोटी नहीं बल्कि मेरी सांस है। जो चल रहा है, उसे समझ सकता हूं और मैं कोई रिस्‍क नहीं लेना चाहता हूं। मैंने प्रोड्यूसर राजन शाही से बात की जिन्‍होंने मुझे ब्रेक की अनुमति दी और अब मुझे वैक्‍सीन की दोनों डोज लग चुकी है। मुझे उम्‍मीद है कि मैंने टीम को जल्‍दी जॉइन करूंगा।'

वहीं स्‍वाति चिटनिस जो कि पिछले साल कोविड-19 की चपेट में आई थीं उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा-'मुझे बहुत बुरा महसूस हो रहा है कि मैं शूट नहीं कर पा रही हूं। शूट के लिए यह मेरा सबसे लंबा ब्रेक है लेकिन ट्रैवल करना सेफ नहीं था। डॉक्‍टर्स ने मुझे बताया कि उम्र की वजह से रिस्‍क है। मैं दिल से जवां महसूस करती हूं लेकिन इस फैक्‍ट को इग्‍नोर नहीं कर सकती कि मैं 62 की हूं। उम्‍मीद करती हूं कि जल्‍द मुंबई में शूट शुरू होगा।'


 

Content Writer

Smita Sharma