हार्ट अटैक के चलते वीपी खालिद का निधन,शूटिंग लोकेशन पर वाशरूम में बेहोश पाए गए थे दिग्गज एक्टर
6/25/2022 8:28:48 AM

मुंबई: बी-टाउन से एक बाद एक बुरी खबर सामने आ रही हैं। शुक्रवार को ही उड़िया एक्टर रायमोहन परिदा के निधन की खबर आई थी। एक्टर का शव उनके भुवनेश्वर स्थित घर से बरामद किया हुआ है। वहीं अब एक और दिग्गज एक्टर दुनिया को अलविदा कह गए। सीनियर फिल्म, टीवी धारावाहिक अभिनेता वीपी खालिद का शूटिंग लोकेशन पर ही निधन हो गया। खालिद का शुक्रवार सुबह कोटयाम के निकट वैकोम में हार्ट अटैक से निधन हुआ।
वीपी खालिद टोविनो थॉमस की एक अनटाइटल्ड फिल्म में काम कर रहे थे और शूटिंग के दौरान ही कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हो गई। 70 साल के खालिद जूड एंटनी के नए प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे। उनके निधन से मलयालम इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार शूटिंग लोकेशन पर नाश्ता करने के बाद खालिद वाॅशरूम चले गए। कुछ देर तक जब वह नहीं लौटे तो अन्य लोग उनकी तलाश में गए और वहां उन्हें बेहोशी की अवस्था में पाया। आनन फानन में उन्हें पास के हाॅस्पिटल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वीपी खालिद को सिटकॉम मरियमयम में सुमेश के किरदार के लिए जाना जाता था। खालिद एक बेहद लोकप्रिय मंच अभिनेता थे और उन्होंने लंबे समय तक एलेप्पी थियेटर्स के साथ काम किया।बाद में उन्होंने फिल्मों में छोटी भूमिकाएं करना शुरू कर दिया और टीवी धारावाहिकों में एक्टिंग करने के बाद एक प्रसिद्ध एक्टर बन गए। उनके तीन बेटे- शाइजू, जिम्शी और निर्देशक खालिद रहमान भी फिल्म उद्योग में एक्टिव हैं। वीपी खालिद आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी एक्टिंग और उनकी यादें हमेशा हमारे बीत रहेंगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
विद्युत विभाग के गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू: करोड़ों के नुकसान का अनुमान

Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए बसपा प्रमुख मायावती आज पार्टी नेताओं के साथ करेंगी बैठक

NBER रिपोर्टः ढाका दुनिया का सबसे धीमी गति वाला शहर, इस City की स्पीड है सबसे तेज

सेवादल कांग्रेस की रीढ़, दिया जाएगा पूरा मान-सम्मान : प्रतिभा सिंह