50 के दशक में ऐसे होता था बॉलीवुड में एक्ट्रेसेस का ऑडिशन, इन तस्वीरों में देखिए मॉडल्स को किन-किन पड़ावों को करना होता था पार

9/28/2021 3:49:28 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. समय के साथ लोगों की सोच, काम के तरीकों और फैशन को बदलते देर नहीं लगती। ये चेंज न सिर्फ आम लोगों में बल्कि प्रोफेशनल काम के तौर-तरीकों में भी काफी देखने को मिलता है। वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री की बात करें तो इस जगत में भी समय के साथ काफी बदलाव देखने को मिला है। फ़िल्म कैसी बनती है, कैसे रिलीज़ होती है, कैसे एक्टर्स का ऑडिशन लिया जाता है। इन सब में काफी बदलाव आया है। तो आईए आज हम आपको दिखाते हैं कि 50-60 के दशक में कैसे ऑडिशन लिए जाते थे... 


1951 के ऑडिशन की ये तस्वीरें James Burke ने क्लिक की थी, जो कि लाइफ मैगजीन (Life magazine) में पब्लिश में हुई थीं। तस्वीरों में सिनेमा जगत के महान डायरेक्टर अब्दुल राशिद करदार को युवा लड़कियों का स्क्रीन टेस्ट लेते हुए देख सकते हैं।


1. डायरेक्टर के सामने कॉन्फ़िडेंट से साड़ी बदलती मॉडल


2. साड़ी में ऑडिशन देती मॉडल


3. बारीकी से ऑडिशन ले रहे डायरेक्टर


3. कुछ बात चल रही है


5. साड़ी में स्क्रीन टेस्ट देने के बाद वेस्टर्न कपड़ों में ऑडिशन दे रही मॉडल 

 


6. कॉन्फ़िडेंस चैक हो रहा


 


8. सवाल जवाब 


9. दोनों में से कौन रोल के लिये बेस्ट है


10. डायरेक्ट के हर पैरामीटर पर ख़रा उतरना पड़ता था 

 


11. ऑडिशन का लेवल 

12. लुक के बारे में सोच रहे डायरेक्टर
 

Content Writer

suman prajapati