नहीं रहे पहले जेम्स बॉन्ड सीन कॉनेरी, 90 की उम्र में ली अंतिम सांस, अभिषेक बच्चन समेत इन स्टार्स ने यूं दी श्रद्धांजलि

11/1/2020 8:38:40 AM

लंदन:  जेम्स बॉन्ड का रोल करने वाले दिग्गज  हॉलीवुड एक्टर सर सीन कॉनेरी का निधन हो गया है। उन्होंने 90 की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके निधन की जानकारी एक्टर  के परिजनों ने जानकारी दी है। सर सीन कॉनेरी के बेटे जेसन कॉनरी ने निधन की जानकारी देते हुआ बताया कि उनके पिता पिछले कुछ समय से बीमार थे। वह बहामास में रह रहे थे।

रात में नींद में ही उनकी मौत हो गई। अगस्त में ही उन्होंने अपना 90 वां बर्थडे मनाया था। स्कॉटिश एक्टर सर सीन कॉनेरी वो पहले एक्टर रहे थे जिन्होंने जेम्स बॉन्ड का किरदार सबसे पहले निभाया था। उनके निधन से फिल्मी दुनिया को बड़ा झटका लगा है। सीन कॉनेरी के निधन पर अभिषेक बच्चन और अदनान सामी समेत कई स्टार्स ने दुख जताया है। 

अभिषेक बच्चन


अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर लिखा- 'हमने एक और महान कलाकार खो दिया। हाईलैंडर देखने के बाद मैं उम्मीद करता था कि वो हमेशा अमर रहे। वो अपने शानदार कामों की वजह से हमेशा के लिए याद किए जाएंगे। आपसे बेहतर बॉन्ड कभी भी नहीं पाएगा।'

 

अदनान सामी

 

अदनान सामी ने लिखा- 'ये दिल तोड़ने वाला है। सर सीन कॉनेरी, मेरे बचपन के सबसे फेवरेट एक्टर नहीं रहे। वो एक अमेजिंग एक्टर रहे हैं और उन्होंने कई शानदार रोल किए। वो वाकई में बेस्ट जेम्स बॉन्ड हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'

 

अली जफर
 

 

अर्जुन रामपाल 
 

 

सोफी चौधरी 

बता दें कि स्कॉटिश एक्टर सर सीन कॉनेरी वो पहले एक्टर रहे थे जिन्होंने जेम्स बॉन्ड का किरदार सबसे पहले निभाया था। 007 जेम्स बॉन्ड सीरीज की पहली फिल्म डॉक्टर नो में इयान फ्लेमिंग का किरदार पहली दफा सर सीन कॉनेरी ने निभाया था। ये फिल्म 1962 में आई थी। उन्होंने बॉन्ड सीरीज की 5 फिल्में की हैं और इन फिल्मों के जरिए सीन कॉनेरी ने इयान फ्लेमिंग का रोल हमेशा के लिए जीवंत कर दिया।

अपने फिल्मी करियर में सीन कॉनेरी ऑस्कर अवॉर्ड के साथ-साथ 3 बार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीत चुके हैं। सर सीन कॉनेरी को हमेशा ही बेस्ट जेम्स बॉन्ड स्टार माना जाता है। जेम्स बॉन्ड सीरीज के अलावा वह गोल्डफिंगर, द अनटचेबल्स, इंडियन जोनस एंड दा लास्ट क्रूसेड, द हिल और द रॉक जैसी शानदार फिल्मों में काम कर चुके हैं। 

 

 

 

Smita Sharma