WWE महिला रेसलर के ''कम कपड़ों में'' दिखने की वजह से सऊदी अरब में हुआ  हंगामा

4/30/2018 5:59:16 PM

लंदन: सऊदी अरब के जेद्दाह में WWE के मैच हो रहे थे। टीवी स्क्रीन पर महिला रेसलर के 'कम कपड़ों में' दिखने की वजह सऊदी अरब में हंगामा हो गया। दरअसल WWE मैच के दौरान दर्शक के तौर पर महिला और पुरुष दोनों आए थे।

 

 

फाइट में किसी भी महिला रेसलर के भाग लेने की अनुमति नहीं थी। ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल' कार्यक्रम के प्रमोशनल फुटेज में महिला रेसलर को दिखाया गया तो सरकारी टीवी चैनल ने ब्रॉडकास्ट रोक दिया ।

 

 

सऊदी अरब के जनरल स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ने एक बयान में कहा है कि वह कम्यूनिटी वैल्यू के खिलाफ जाने वाली किसी भी चीज को हटाने को लेकर प्रतिबद्ध है। बयान के मुताबिक, ऑथोरिटी ने ये सुनिश्चित किया है कि किसी भी हिस्से में महिला रेसलर को नहीं दिखाया जाएगा। ऑथोरिटी ने किसी भी तरह के प्रमोशनल फुटेज के प्रसारण पर भी रोक लगा दी है जिसमें महिला 'आपत्तिजनक रूप' में दिखें।

 

 

बता दें कि सऊदी अरब में पहले महिलाओं को रेसलिंग मैच देखने की भी इजाजत नहीं थी। हाल ही में महिलाओं को पहली बार मैच में दर्शक के रूप में मैच में शामिल होने का अधिकार दिया गया है। सऊदी अरब में 35 साल के बैन के बाद पहली बार सिनेमा हॉल खोला गया है।

 

Punjab Kesari