Satish Shah का लंदन एयरपोर्ट पर उड़ा मजाक, एक्टर ने ऐसे की बोलती बंद
1/4/2023 2:00:29 PM

नई दिल्ली। मशहूर अभिनेता सतीश शाह (Satish Shah) बॉलीवुड इंडस्ट्री का बड़ा नाम है। उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। वहीं इन दिनों वह जमकर खबरों में बने हुए हैं। उन्होंने एक ट्वीट (Satish Shah tweet) कर रेसिज्म पर टिप्पणी की है।
भारतीय होने की वजह से Satish Shah का लंदन एयरपोर्ट पर उड़ा मजाक
दरअसल, लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर सतीश शाह नस्लभेद के शिकार हुए। उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि एयरपोर्ट पर किसी एक स्टाफ ने मुझे देखकर अपने साथी से सवाल किया कि ये लोग फर्स्ट क्लास टिकट अफॉर्ड कर सकते हैं क्या?' इस पर सतीश ने उस स्टाफ को जवाब देते हुए कहा कि ‘क्योंकि हम भारतीय हैं।’ वहीं सतीश शाह का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। यूजर्स अभिनेता की जमकर तारीफ कर रहे हैं। ट्वीट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।
I replied with a proud smile “because we are Indians” after I overheard the Heathrow staff wonderingly asking his mate”how can they afford 1st class?”
— satish shah🇮🇳 (@sats45) January 2, 2023
अभिनेता सतीश शाह (satish shah) अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर थे। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्में और टीवी शोज में काम किया है। वहीं उनका सबसे पॉपुलर टीवी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' दर्शकों को खूब पसंद आता था।