सरदार अली की पूरी एल्बम ''नचदे मलंग'' हुई रिलीज, (वीडियो)

9/29/2018 12:37:09 PM

जालंधर: सूफी गायक सरदार अली की हाल ही में एल्बम 'नचदे मलंग' रिलीज हुई है। एल्बम में कुल 7 गाने हैं। इनमें 'अरदास ', 'नचदे मलंग ' और  'मां ' पहले रिलीज हो चुके हैं। वहीं बाकि गाने 'इश्क दे रंग', 'वंगा' , 'गुलवकड़ी', और साहिबा शामिल हैं।

सरदार अली की एल्बम को संगीत लाल कमल ने दिया है जबकि इसके बोल खुद सरदार अली ने लिखे हैं। वहीं वीडियो राहुल पटियालवी के द्वारा बनाई गई है और ये एल्बम स्पीड रिकॉर्ड के बैनर तले रिलीज हुई है। 

सरदार अली बाबा मुराज शाह जी की दरबार में भी हाज़िरी लगाते हैं। उनकी बाबा मुराज शाह जी के दरबार में पहली मुलाकात गुरदास मान के साथ हुई। 

एक घंटे तक चली इस मुलाकात के दौरान गुरदास मान ने सरदार अली को साईं जी के द्वारा पढ़ी जाती किताब 'हीर' भेंट में दी, जिसके लिए वह अपने आपको खुश किस्मत मानते हैं। अक्सर सरदार अली को बाबा मुराद शाह जी के दरबार में सूफी महफिल लगाते हुए देखा जाता है और उनकी एल्बम 'नचदे मलंग' में भी इसकी झलक साफ दिखाई दे रही है। 


 

Neha