''साराभाई वर्सेज साराभाई'' फेम राजेश कुमार हुए कोरोना वायरस का शिकार, घर पर किया गया क्वॉरंटीन

8/28/2020 10:00:19 AM

मुंबई: देश इस समय कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। बी-टाउन इंडस्ट्री भी भी कोराना का असर देखने को मिला। बीते दिनों ही सीरीयल ये रिश्ता क्या कहलाता के तीन मुख्य कलाकारों समेत 7 क्रू मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे पहले श्रेनु पारिख, मोहिना कुमारी सिंह और पार्थ समथान जैसे कई टीवी सेलेब्स कोरोना का संक्रमण झेल चुके हैं।

इसी बीच अब खबर आई है कि  'बा बहू बेबी', 'साराभाई वर्सेज़ साराभाई: टेक 2', 'खिचड़ी' और 'शरारत' जैसे हिट टीवी शोज का हिस्सा रहे राजेश कुमार को कोरोना संक्रमण हो गया है। राजेश फिलहाल टीवी शो 'एक्सक्यूज मी मै़डम' की शूटिंग कर रहे थे। हालांकि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नजर नहीं आए हैं, पर टेस्ट किए जाने पर रिजल्ट पॉजिटिव आया है। फिलहाल राजेश कुमार को घर पर ही क्वॉरंटीन किया गया है।

इस बात की जानकारी एक्टर ने इंस्टा पर स्टोरी शेयर कर दी। राजेश कुमार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा- ‘मैं अपने सभी चाहने वालों और फैंस को ये इन्फॉर्म करना चाहता हूं कि मेरा कोविड 19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं फिलहाल होम क्वारंटीन हूं। मेरा अच्छे से ध्यान रखा जा रहा है। आप सभी की दुआओं और शुभकामनाओं के लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं। स्टार भारत पर 'एक्सक्यूज मी मैडम' के साथ फिर जल्द मिलते हैं।’


काम की बात करें तो वैसे तो राजेश कुमार ने वैसे तो कई टीवी शोज में काम किया है, लेकिन उन्हें 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में रोसेश के किरदार से ज़बरदस्त पॉप्युलैरिटी मिली। 

Smita Sharma