एक्टिंग छोड़ की खेती बाड़ी ....बर्बाद हुई फसल..निकला दिवाला..आज किसान बनकर ऐसी जिंदगी जी रहे हैं ''साराभाई वर्सेस साराभाई'' फेम राजेश कुमार

11/24/2023 12:25:40 PM

मुंबई: 'साराभाई वर्सेस साराभाई' फेम राजेश कुमार को तो हर कोई जानता है। इस शो में उन्होंने रोसेश साराभाई की भूमिका निभाई थी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। लंबे समय से ही राजेश टीवी की दुनिया से दूर हैं।

हाल ही में उन्होंने अभिनय से पीछे हटने और खेती पर ध्यान देने के अपने फैसले पर खुलकर बात की है।  उन्होंने कहा कि वह शो बिजनेस की मार से परेशान हो गए थे। उन्होंने कहा उन्हें जिस तरह का काम मिल रहा था, वह उन्हें पसंद नहीं थी। वह उससे बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं थे। 

एक इंटरव्यू में राजेश ने कहा कि 2017 में उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से ब्रेक लिया। उन्होंने अपने पिता से कहा कि वह अपनी पैतृक भूमि पर काम करना चाहेंगे। अपनी बात जारी रखते हुए एक्टर ने कहा-'मुझे लगा कि मैं एक अभिनेता के रूप में विकसित नहीं हो रहा हूं, लेकिन खेती की दुनिया में मैं एक खाली कैनवास वाले चित्रकार की तरह था।

इस तरह मैंने शुरुआत की। मैंने खेती पर पांच साल तक लगातार काम किया। मेरे साथ हर तरह की पराजय हुई, प्रकृति मेरे साथ खेलती रही। मैंने 20 एकड़ ज़मीन पर 15,000 पेड़ लगाए और बाढ़ के कारण वे बह गए। चार साल बीत गए और फिर महामारी आ गई। मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और लॉकडाउन के कारण मैंने अपनी बचत भी खत्म कर ली थी। मेरी जेब में कुछ भी नहीं था और मेरे ऊपर कर्ज था, जिसके चलते और दबाव बढ़ रहा था।'

राजेश ने कहा- 'जिस दिन आप अपने बारे में सोचना बंद कर देंगे, उसी दिन आप दूसरों के बारे में सोचना शुरू कर देंगे और तभी दूसरे आपके बारे में सोचना शुरू कर देंगे। यह एक चक्र है। अगर आप कुछ सार्थक करना चाहते हैं तो आपको खुद से परे सोचना शुरू करना होगा।' 

बता दें कि साराभाई वर्सेज साराभाई में राजेश कुमार के अलावा रत्ना पाठक शाह, रूपाली गांगुली और सुमीत राघवन नजर आए थे। 

Content Writer

Smita Sharma