Video: मां अमृता के साथ गंगा आरती में हुईं शामिल हुईं सारा, बनारस के विश्वनाथ मंदिर से एक्ट्रेस ने की रिपोर्टिंग
3/16/2020 9:46:33 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी एक्टिंग के अलावा अपने सोशल नेचर के लिए भी जानी जाती हैं। सारा को फैन्स के साथ काफी सरलता से मिलते तो आपने कई बार देखा, लेकिन ऐसा ही नजारा वाराणसी में भी देखने को मिला है। दरअसल, हाल ही में सारा मां अमृता के साथ वाराणसी पहुंची थीं। ये एक महीने के अंदर दूसरी बार था जब सारा अली बनारस के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध शाम की गंगा आरती में शामिल हुईं।
इस दौरान सारा ने पहले अपनी मां के साथ विधिवत वैदिक रीति रिवाज के साथ गंगा की आरती और पूजा-अर्चना की। इसके बाद सारा शाम को वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती में अपनी मां अमृता सिंह के साथ शरीक हुईं।
गंगा आरती के बाद गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने मोमेंटो और प्रसाद देकर स्वागत किया। सारा की ये तस्वीरें इंटरनेट पर छाईं हुईं हैं। इसके अलावा सारा रा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
वीडियो में सारा प्रसिद्ध विश्वनाथ मंदिर से रिपोर्टिंग करती नजर आ रही हैं। सारा मंदिर के पास की गलियों में घूमती नजर आ रही हैं और साथ ही अपने फैंस को वहां की फेमस चीजें दिखा रही हैं।
बता दें कि सारा चंदौली जिले के इलिया क्षेत्र के खरौझा गांव में फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। उन्होंने हाल ही अमोघ नारायण सिंह के बंगले में फिल्म की शूटिंग की है। सारा पर इस गांव की हवेली में दृश्य फिल्माया गया है।
वहीं अब खरौझा गांव में फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग बंद करने की मांग कर रहे हैं। गांव के लोग कोरोना वायरस को लेकर चिंतित हैं। शूटिंग में आए दिन बाहर से स्टार्स और फिल्म से जुड़े लोग आ रहे हैं जिसे लेकर गांव में ग्रामीण कोरोना वायरस के फैलने की आशंका से सशंकित हैं।
फिल्म की बात करें तो इसमें सारा के साथ अक्षय कुमार व साउथ के सुपर स्टार धनुष भी नजर आएंगे। वहीं सारा के काम की बात करें तो उन्होंने हाल ही में फिल्म 'कुली नंबर 1' के रीमेक की शूटिंग खत्म की है। इसमें उनके साथ वरुण धवन हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
विद्युत विभाग के गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू: करोड़ों के नुकसान का अनुमान

Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए बसपा प्रमुख मायावती आज पार्टी नेताओं के साथ करेंगी बैठक

NBER रिपोर्टः ढाका दुनिया का सबसे धीमी गति वाला शहर, इस City की स्पीड है सबसे तेज

सेवादल कांग्रेस की रीढ़, दिया जाएगा पूरा मान-सम्मान : प्रतिभा सिंह