विजय देवराकोंडा हैं ''पटौदी गर्ल'' के नए क्रश, सारा के प्रपोजल पर जवाब देते हुए एक्टर बोले-I Love... बेहद क्यूट हो तुम
7/13/2022 9:09:10 AM

मुंबई: फिल्ममेकर करण जौहर का टाॅक शो 'कॉफी विद करण सीजन 7' का आगाज हो गया। इस सीजन के पहले गेस्ट एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणवीर सिंह बने थे। दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए थे। वहीं अब कॉफी विद करण सीजन 7 के दूसरे एपिसोड का प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ। इस प्रोमो वीडियो के बाद साफ हो गया कि इस गुरुवार शो में जान्हवी कपूर और सारा अली खान नजर आएंगी।
वीडियो के सामने आने के बाद लगातार सारा अली खान ट्रेंड हो रही हैं। ये तो हर कोई जानता है कि सारा अली खान एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनके दिल में जो होता है वही जुबां पर होता है। लिहाजा एक बार फिर उनके दिल में बसा एक नाम रिवील हो गया।
दरअसल,जब उनसे डायरेक्टर ने उनके क्रश के बारे में पूछा और सवाल किया कि वह किसे डेट करना चाहेंगी तो उन्होंने मजेदार अंदाज में साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा का नाम लिया।
सारा का ये जवाब सुनकर करण जौहर चौंक जाते हैं वो जाह्नवी से कहते हैं- 'मेरे ख्याल से तुम विजय देवरकोंडा के साथ थीं। तभी सारा ने जाह्नवी से पूछा क्या तुम विजय देवरकोंडा को पसंद करती हो? जाह्नवी कहती हैं ये क्या हो रहा है।'
विजय देवरकोंडा ने दिया रिएक्शन
लेकिन बात सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं रही।अब इस पर विजय देवराकोंडा का रिएक्शन भी आ गया है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर विजय देवरकोंडा ने Koffee With Karan के प्रोमो वीडियो को शेयर किया। इस पर उन्होंने लिखा-'आई लव जिस अंदाज में सारा अली खान आपने देवरकोंडा कहा। ये बहुत ही क्यूट है। मैं तुम्हें एक बड़ी हग और स्नेह भेजता हूं।' एक्टर ने इस पोस्ट में जान्हवी कपूर का नाम भी दर्ज किया।
बता दें कि इस हफ्ते गुरुवार को शाम 7 बजे आने वाले एपिसोड में सारा अली खान और उनकी फ्रेंड जान्हवी कपूर नजर आएंगी। इस सीजन अक्षय कुमार, अनिल कपूर, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, वरुण धवन, विजय देवरकोंडा, सामंथा प्रभु, शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी जैसे सेलेब्स भी नजर आएंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका में एक और मंडराता दिखा चीन का जासूसी गुब्बारा...: पेंटागन

US-चीन में चरम पर तनाव ! लैटिन अमेरिका में फिर दिखे चीनी जासूसी गुब्बारे, साइज 3 बसों के बराबर

Powercut: महानगर के इन इलाकों में कल बिजली रहेगी गुल

चीन ने जासूसी गुब्बारा उड़ने की रिपोर्ट पर दी प्रतिक्रिया, कहा- ये दिशा भटका नागरिक जहाज